SBI Bank PO Recruitment 2025: के द्वारा 541 Vacancy निकली गई है। Online Aplay Dates 24 June से 14 july 2025 तक, Aplay Now

SBI Bank PO Recruitment 2025: state bank of india (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर PO की Recruitment जारी कर दी है। जिसमे की कुल मिलाकर 541 पद का नोटिफिकेशन रिलीज किया गया है। 24 जून 2025 को SBI PO Notification Portal पर जारी किया गया है।

SBI PO Vacancy में जो 541 पद निकल गई है इसमें रेगुलर और बैकलॉग स्तर के दोनों पद को शामिल किया गया है। SBI PO Vacancy Online Form 24 जून 2025 से शुरू कर दिया गया है। और इसके अंतिम तिथि 14 जुलाई 2025 को तय किया गया है।

SBI Bank PO 2025 Selection प्रक्रिया में Prelims Exams, Main Exams ओर Psychometric Test, Group Exercise ओर Interview लिया जाएगा। इसके अलावा SBI PO Job 2025 से संबंधित ओर कई जानकारी जैसे कि Education Qualification, Requird Document ओर Selection Process हमने नीचे डिसकस की हुई है। जरूर पढ़े।

SBI Bank PO Recruitment 2025 Overview

Post NameProbationary Officer (PO)
OrganizationState Bank of India (SBI)
No Of Vacancies541
Last Date To Apply14 July 2025
Apply ModeOnline
Salary DetailsRs.48,480- 85,920/-
Job LocationAll India
Whatsapp ChannelNaukri Kare
CategorySBI Latest Jobs 2025

SBI Bank PO Recruitment 2025

SBI PO Jobs 2025 का 26 जून 2025 को जारी किया गया है। इसमें SBI Bank का उद्देश्य ये है कि प्रोबेशनरी ऑफिसर्स की पहचान करना जो कि कार्य की जटिलताओं को समझ सकें और उसके साथ साथ सभी ग्राहकों के साथ अच्छे प्रभावी ढंग से जुड़ सके।

SBI PO Vacancy 2025 में कुल मिलाकर 541 पद का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। और इसमें SBI Bank की ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों की शाखाओं के लिए भी पद निकल गई है। SBI PO Jobs की नियुक्ति से सभी शहरी शाखाओं के साथ मानव संसाधन की कमी भी पूरी हो जाएगी।

SBI PO Jobs 2025 उन आवेदन करियों के लिए एक सुनहरा मौका है, जो लोग की Banking Jobs में करियर बनाना चाहते हैं। इसकी मदद से वो लोग राष्ट्र निर्माण और सामुदायिक विकास में भी एक अच्छा भूमिका निभा सकते है।

ये भी देखे:
SSC MTS And Havaldar Notification 2025: 11,500 Vacancies के साथ 10th पास उम्मीदवार के लिए एक सुनहरा मौका

SBI Bank PO Recruitment 2025 Last Date

जैसे कि हमने पहले बताई है State Bank Of India ( SBI) ने PO प्रोबेशनरी ऑफिसर का नोटिफिकेशन 26 जून को जारी किया है। और इसकी आवेदन प्रक्रिया 26 जून 2025 से शुरू हो गया है। आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तारीख 14 जुलाई 2025 को तय किया गया है।

EventDates
SBI PO Notification Release Date24 जून 2025
SBI PO Application Start Date24 जून 2025
SBI PO Application Last Date14 जुलाई 2025
Fee Payment Last Date14 जुलाई 2025
SBI PO Pre-Examination Training (PET) Call Letterजुलाई / अगस्त 2025
SBI PO Pre-Examination Training Dateजुलाई / अगस्त 2025
SBI PO Prelims Admit Card Releasedजुलाई 2025 का तीसरा/चौथा सप्ताह
SBI PO Prelims Exam Dateजुलाई / अगस्त 2025
SBI PO Prelims Result Dateअगस्त / सितंबर 2025
SBI PO Main Exam Admit Card Releasedअगस्त / सितंबर 2025
SBI PO Main Exam Dateसितंबर 2025
SBI PO Mains Result Dateसितंबर / अक्टूबर 2025
SBI PO Phase-III Call Letter (साइकोमेट्रिक टेस्ट, इंटरव्यू और ग्रुप एक्सरसाइज)अक्टूबर / नवंबर 2025
SBI PO Psychometric Test, Interview & Group Exercise Dateअक्टूबर / नवंबर 2025
SBI PO Final Result Dateनवंबर / दिसंबर 2025

SBI Bank PO Vacancy 2025 Post Details

SBI PO Vacancy 2025 में कुल मिलाकर 541 पद जारी किया गया है। जिस्म की सामान्य वर्ग के लिए 203 वैकेंसी, ओबीसी वर्ग के लिए 135, अनुसूचित जनजाति के लिए 73, अनुसूचित जाति के लिए 80 ओरईडब्ल्यूएस के लिए 50 पद जारी किया गया है। सभी उम्मीदवार को रिक्वेस्ट है कि समय की रहते ही SBI PO Jobs 2025 में अप्लाई कर ले। ओर अच्छे से SBI PO Exam Preparation कर ले।

CategoryVacancies
यूआर203
एससी80
एसटी73
ओबीसी135
ईडब्ल्यूएस50
कुल541 पद

SBI Bank PO Bharti 2025 Educational Qualification Details

SBI PO Vacancy 2025 में आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवार को कोई भी एक विश्वविद्यालय या शिक्षण संस्थान से स्नातक उद्दीन होना आवश्यक है। ओर कोई अगर स्नातक के अंतिम वर्ष या अंतिम सेमेस्टर में है तो वो भी SBI PO Vacancy online Form में आवेदन कर सकते है।

ये भी देखे:
Railway RRB Technician Recruitment 2025: Technician Grade I, III Posts Apply Now

SBI Bank PO Notification 2025 Required Documents

SBI PO Jobs 2025 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इन सभी डॉक्यूमेंट्स का होना जरूरी है:

  • 1- आधार कार्ड
  • 2-पासपोर्ट साइज फोटो
  • 3- हस्ताक्षर
  • 4- बाएं हाथ के अंगूठे का निशान
  • 5- हस्तलिखित घोषणा पत्र
  • 6- 10वीं मार्कशीट
  • 7- 12वीं मार्कशीट
  • 8- स्नातक मार्कशीट
  • 9- जाति प्रमाण पत्र (आवश्यक हो तो)
  • 10- विकलांगता प्रमाण पत्र (आवश्यक हो तो)
  • 11- मोबाइल नंबर
  • 12- ईमेल आईडी इत्यादि।

SBI Bank PO 2025 Exam Pattern In Hindi

  • SBI PO Notification 2025 में इसकी परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया जाएगा।
  • SBI PO 2025 की ये परीक्षा 2 चरण में आयोजित किया जाएगा। जानकारी आगे देखे।
  • sbi bank po vacancy के लिए एग्जाम पैटर्न।

SBI Po 2025 Prelims Exam Pattern:

  • Mode Of Exam: Online
  • Type of Exam: Objective (MCQs)
  • Total Questions: 100
  • Total Marks: 100
  • Exam Duration: 60 Minutes
  • Negative Marking: 1/4 (0.25)
SubjectsQuestionsMarksDuration
अंग्रेजी भाषा404020
मात्रात्मक योग्यता303020
रीजनिंग एबिलिटी303020

SBI PO Exam में Prelims exam सिर्फ क्वालीफाइंग प्रकृति की होगी। इसका मतलब यह है कि इसमें मिले हुए अंक को मेरिट लिस्ट में जोड़ा नहीं जाएगा। पर एक रोचक बात यह है कि मुखिया परीक्षा में बैठने के लिए सभी उम्मीदवार को निर्धारित किया गया कट ऑफ को क्लियर करना पड़ेगा।

SBI PO Main Exam Pattern:

  • SBI Bank PO Jobs 2025 में main exam को 2 चरण में आयोजित किया गया है। पहले परीक्षा है वस्तुनिष्ठ ओर दूसरा वर्णनात्मक।
  • Main exam 250 मार्क का होगा, जिसमें वस्तुनिष्ठ परीक्षा 200 अंकों ओर वर्णनात्मक परीक्षा 50 अंकों का होगा। ओर इसकी समय सीमा 3 घंटे 30 मिनट का होगा।
  • इस बार मुख्य परीक्षा में सेक्शनल कट-ऑफ लागू की गई है, यानी कि प्रतीक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक काटे जाएंगे।

Main Exam Phase I Exam Pattern:

  • Mode Of Exam: Online
  • Type of Exam: Objective (MCQs)
  • Total Questions: 170
  • Total Marks: 200
  • Exam Duration: 3 Hours
  • Negative Marking: 1/4 (0.25)
SubjectsQuestionsMarksDuration
Reasoning Ability & Computer Aptitude406050
Data Analysis & Interpretation306045
General/Economy/Banking Awareness606045
English Language402040
Total170200180

Main Exam Phase II Exam Pattern:

  • दूसरे चरण की परीक्षा में दिए गए सभी प्रश्न वर्णनात्मक प्रकार के होंगे।
  • इस परीक्षा में कुल 50 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे।ओर इसकी समय सीमा होगा 30 मिनिट।
  • इस परीक्षाएं की उद्देश्य है Communication Skills को जांचना।
  • यह परीक्षा ऑनलाइन टाइपिंग मोड में आयोजित की जाएगी।
  • दूसरे चरण के इस पेपर में निबंधात्मक प्रश्न पूछे जाएंगे:जिसमें से 1 प्रश्न लेखन का होगा, जबकि दूसरा प्रश्न निबंध लेखन का होगा।
  • प्रत्येक प्रश्न 25 – 25 अंकों के होंगे।

Exam Mode: Online

Type of Exam: Descriptive

Exam Duration: 30 Minutes

Negative Marking: NA

Phase-III: Psychometric Test, GE & Interview:

SBI PO Exam की रिजल्ट सितंबर या अक्टूबर 2025 में जारी किया जाएगा। ओर इसमें से तीन गुना उम्मीदवार को ही तीसरे चरण के लिए चुना जाएगा। ओर ये तीसरे चरण में साइकोमेट्रिक टेस्ट, इंटरव्यू और ग्रुप एक्सरसाइज रखा जाएगा। अक्टूबर या नवंबर 2025 में ये एग्जाम का आयोजन किया जाएगा।एक्सरसाइज 20 अंकों काइंटरव्यू 30 अंकों का ओर आखिर में 75% वेटेज मेन एग्जाम का ओर 25% वेटेज ग्रुप एक्सरसाइज और इंटरव्यू किया जाएगा।

EventMarks
Group Exercise20
Interview30
Total50

SBI Bank PO 2025 Salary Details

  • SBI में PO का स्टार्टिंग सैलरी 48,480/-, ओर इसमें 4 अग्रिम वेतन वृद्धि शामिल हैं, मूल वेतन को 56,480/- सैलरी मिलेगा।
  • SBI PO Pay Scale 48480-2000/7-62480-2340/2-67160-2680/7-85920 है।
  • इसका मतलब है स्टार्टिंग में PO की सैलरी 48,480/- रूपये होगा, जो कि चार अग्रिम वेतन वृद्धि के बाद बढ़ जाएगा और 56,480/- हो जाएगा।
  • ओर अभी आगे 7 वर्षों तक वेतन में 2,000/- की वार्षिक वृद्धि किया जाएगा, जिसे की main salary 62,480/- हो जाएगा।
  • ओर अभी भी रुकेगा नहीं, अगले 2 वर्षों तक 2,340/- की वार्षिक वेतन वृद्धि की जाएगी, जिसे की main salary 67,160 रूपये हो जाएगा।
  • और उसके बाद अगले 7 वर्षों तक 2,680/- की वार्षिक वेतन वृद्धि किया जाएगा, जिसे की main salary 85,920/- हो जाएगा।
  • इसके साथ साथ SBI और कई सारे सेवा भी उपलब्ध करता है, जैसे कि मकान किराया भत्ता, विशेष भत्ता इत्यादि इन सभी भत्तों को मिलाकर SBI PO monthly salary 93,000/- रूपये से 96,000/- रूपये तक पहुंच जाता है।

How To Apply For SBI Bank PO Jobs 2025

Step-01

  • SBI के Official Website पर जाएं।
  • Click on “Recruitment of Probationary Officers (Advertisement No: CRPD/PO/2025-26/04)”।
  • नया पेज खुलेगा, अब “Click here for New Registration” लिंक पर क्लिक करे।
  • पंजीकरण फॉर्म में अपना डिटेल्स जैसे कि नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और कैप्चा कोड डाले।देन जनरेट OTP पर क्लिक करे और ओटीपी वेरीफाई करते करे Then “Submit” buttom पर क्लिक कर दें।

Step-02

  • पंजीकरण के बाद पंजीकरण संख्या, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालके “Submit” पर क्लिक करें।
  • आवेदन पत्र में व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता संबंधित आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
  • पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, बांए हाथ के अंगूठे का निशान और Handwritten डिक्लेरेशन फॉर्म को स्कैन करके आवेदन पत्र में अपलोड करें।
  • साथ ही साथ शैक्षणिक योग्यता संबंधित दस्तावेजों को स्कैन करके आवेदन पत्र में अपलोड करें।
  • आखिर में आवेदन शुल्क का भुगतान करके “Save & Submit” बटन पर क्लिक करे।
  • उसके बाद SBI PO Online Form का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।

SBI Bank PO Bharti 2025 Selection Process

SBI Bank PO Recruitment 2025 में उम्मीदवार का चयन 3 चरणों में किया जाएगा, SBI PO Job 2025 में सबसे पहले Prelims Exam होगा। इसी एग्जाम से आप का चयन किया जाएगा,पर ये एग्जाम को मेरिट लिस्ट में नहीं जोड़ा जाएगा। पर main exam में शामिल होने के लिए prelims exam को क्वालीफाई करना ही पड़ेगा।

दूसरे चरण में main exam किए जाएंगे, जिसमे शॉर्टलिस्ट आवेदन करियों को तीसरे चरण में Psychometric Test, Group Exercise ओर Interview देना पड़ेगा। इन सभी exam में सफल होने के बाद Document Verification और medical test किया जाएगा, अंतिम रूप में एसबीआई प्रोबेशनरी (PO) ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया जाएगा।

Prelims Exam

Main Exam

psychometric Test, Group Exercise & Interview

Document Verification

Medical Test

ये भी देखे:
Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2025 In Hindi: Notification For 2500 Vacancy, Applay Now

SBI Bank PO Recruitment 2025 Apply Online

SBI Bank PO Apply Online Linkclick here
Official Websiteclick here
Whatsapp Channelclick here

SBI Bank PO Jobs 2025- FAQs

1- SBI Bank PO Notification 2025 Online Apply Date

Ans- SBI PO Vacancy Online Form 24 जून 2025 से शुरू कर दिया गया है। और इसके अंतिम तिथि 14 जुलाई 2025 को तय किया गया है।

2- Can final year graduation students apply for SBI PO Recruitment 2025?

Ans- कहा जाए तो हाँ, स्नातक के फाइनल ईयर वाले स्टूडेंट्स भी SBI Probationary Officer Recruitment 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं। खास बात ये है की अबेदनकारिओ को 30 सितंबर 2025 तक स्नातक उत्तीर्ण करनी होगी।

Leave a Comment