Transport Sub-Inspector Recruitment 2025: Notification Released For 35 Vacancy, Apply Now

Transport Sub-Inspector Recruitment 2025: हाल ही में मध्य प्रदेश स्टेट में Transport Sub- Inspector 2025 का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। मध्य प्रदेश में (MPPSE) के माध्यम में कुल मिलाकर 35 वैकेंसी जारी किया गया है। Transport Sub- Inspector का मध्य प्रदेश की यह रिक्रूटमेंट की ऑनलाइन आवेदन 20 जून से शुरू हो गया है, और इसके अंतिम तिथि 19 जुलाई 2025 तक रखी गई है। Transport Recruitment 2025 की यह पद ऑनलाइन मोड़ के तहत आवेदन किया जाएगा।

Transport Sub-Inspector Recruitment 2025 Overview

NameTransport Sub Inspector 2025(MPPSC)
Vacancy NameTransport Sub Inspector 2025
Name Of PostTransport Sub Inspector
No. Of Post35
Apply ModeOnline
Last Date19 July 2025
Job LocationMadhya Pradesh
SalaryRs.5200- 20200/- (Grade Pay 2800)
Official Websitemppsc.mp.gov.in
Join WhatsApp ChannelNaukri Kare

Transport Sub-Inspector Recruitment 2025

जैसे कि हमने पहले बताया मध्य प्रदेश में (MPPSE) के तहत 35 Transport Sub Inspector Vacancy निकाली गई है। सभी इच्छुक उम्मीदवार Transport Sub Inspector Bharti 2025 के लिए 20 जून से 19 जुलाई 2025 के समय सीमा के अंदर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ये एक बेहतरीन पद है मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए। Transport Sub Inspector 2025 से संबंधित सभी जानकारी हमने नीचे डिसकस की हुई है । कृपया ध्यान से पढ़ें।

ये भी देखे:
SBI Bank PO Recruitment 2025: के द्वारा 541 Vacancy निकली गई है। Online Aplay Dates 24 June से 14 july 2025 तक, Aplay Now

कुछ महत्वोपूर्ण तिथि (Important Date)

EventsDates
Transport Sub Inspector Notification Released Date04 June 2025
Transport Sub Inspector Online Application Start Date20 June 2025
Transport Sub Inspector Last Date to Apply 19 July 2025
Last date for online fee payment19 July 2025
Transport Sub Inspector Admit Card 2025Before Exam
Transport Sub Inspector Exam Date 2025Update Soon
Transport Sub Inspector Result 2025Update Soon

Transport Sub-Inspector 2025 Age Limit Details

Madhya predesh Transport Sub- Inspector 2025 के लिए एक Age Limit रखा गया है। जिसमें की इसकी Minimum Age = 21 Years, Maximum Age = 33 Years ओर इसकी age calculation 1 January 2026 से किया जाएगा। ओर सभी आरक्षित वर्गों के उम्मीदवार को age relaxation भी दिया जाएगा।

Minimum Age = 21 Years

Maximum Age = 33 Years

Age Calculation date = 1 January 2026

ये भी देखे:
SSC MTS And Havaldar Notification 2025: 11,500 Vacancies के साथ 10th पास उम्मीदवार के लिए एक सुनहरा मौका

Application Fee (आबेदन शुल्क)

Transport Sub- Inspector 2025 के लिए Application Fees की बात करे तो इसमें General (All India) / Other State Candidates के लिए 500/- रूपये ओर SC / ST / OBC / EWS (MP State Only) इन सभी के लिए 250/- रूपये ये सभी पेमेंट्स ऑनलाइन मोड के तहत किया जाएगा।

General (All India) / Other State Candidates : Rs.500/-

SC / ST / OBC / EWS (MP State Only) : Rs.250/-

Payment Mode : Online

Transport Sub-Inspector Bharti 2025 Qualification and Post Details

Transport Sub-Inspector Bharti 2025 के लिए सभी आवेदन करियों को किसी भी विश्वविद्यालय से ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिंग का डिग्री होना चाहिए। इसके साथ ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए। ओर कोई भी इंस्टीट्यूट से 1 वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा भी होना चाहिए।

Post NameTotal PostsEducation Qualification 
Transport Sub Inspector35 PostsAuto/Mechanical Engg. Degree/Diploma+Valid HMV License+1-yr Computer Diploma (Govt. recognized)

Transport Sub-Inspector Vacancy Details

जैसे कि हमने पहले बताया MPPSE के द्वारा मध्य प्रदेश में Transport Sub Inspector Vacancy 2025 निकाली गई है। जिसमें की कुलमिला कर 35 पद का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसमें की UR के लिए 10 पद, SC के लिए 6 पद, ST के लिए 7 पद, OBC के लिए 9 ओर EWS के लिए 3 पद निकली है। इस पद के लिए 20 जून से 19 जुलाई 2025 के बीच आवेदन कीजिए।

CategoryNo Of Post
UR10
SC06
ST07
OBC09
EWS03
Total Post35

Required Document For Transport Sub-Inspector

Transport Sub- Inspector Online Form 2025 के लिए इन सभी डॉक्यूमेंट्स सभी उम्मीदवार के पास होना चाहिए। जैसे कि:

  • आधार कार्ड
  • 10वीं मार्कशीट
  • 12वीं मार्कशीट
  • स्नातक मार्कशीट
  • प्रासंगिक क्षेत्र में डिग्री/डिप्लोमा
  • कंप्यूटर डिप्लोमा/सर्टिफिकेट
  • हैवी मोटर व्हीकल (HMV) ड्राइविंग लाइसेंस
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • हस्ताक्षर इत्यादि।

Transport Sub-Inspector 2025 Salary Details

Madhya Predesh Transport Sub-Inspector 2025 के लिए जो कोई भी उम्मीदवार को चयन किया जाएगा, उसे 5200 रूपये से 20,200 रूपये प्रति मास सैलरी दिया जाएगा।

Pay ScaleGrade PayPay Commission
₹5200 – ₹20200 (per month)₹28007th Pay Commission

Selection Process (चयन प्रक्रिया)

Transport Sub-Inspector bharti 2025 के लिए चयन प्रक्रिया है:

Written Test:

Physical Test:

Driving Test:

Document Verification:

Medical Test:

How To Apply Transport Sub-Inspector Online Form 2025

Steps For Online Apply On Transport Sub-Inspector Recruitment 2025:

  • पहले ही हम बता दे कि Transport Sub-Inspector Bharti 2025 का ऑनलाइन आवेदन तारीख 20 जून 2025 से 19 जुलाई 2025 तक हैं।
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले Official Website पर जाए।
  • आपके सामने एक New Registration और Login का बॉक्स दिखाई देगा कियोस्क हेतु आवेदन पर क्लिक करे।
  • क्लिक करते ही सामने एक आधार पंजीकरण नया पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर आपको अपना पंजीकरण करने का विकल्प मिलेगा, इसमें क्लिक करे।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका पंजीकरण फॉर्म खुलेगा।
  • इस पंजीकरण फॉर्म को अपनी Gmail ID से रजिस्टर करे और पंजीकरण फॉर्म ध्यान से भरे ओर आखिर में आपको ‘सबमिट’ पर क्लिक करके अपना Login ID और Password प्राप्त कर लीजिए।
  • अभी Login पर जाकर Login ID से लॉगिन करे।फिर MPPSC Transport Sub Inspector Online form भरें और सभी कॉलम को ध्यानपूर्वक जांच करे। ओर सबमिट पर क्लिक करे।
  • फिर आपको आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।”

ये भी देखे:
Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2025 In Hindi: Notification For 2500 Vacancy, Applay Now

Transport Sub-Inspector 2025- FAQs

1- Transport Sub-Inspector 2025 Online Apply Date

Ans- मध्य प्रदेश की Transport Sub-Inspector 2025 Online Apply 20 जून से 19 जुलाई 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भरे जाएंगे।

2- Transport Sub-Inspector 2025 Education Qualification

Ans- योग्यता की बात करे तो Transport Sub-Inspector के लिए सभी उम्मीदवार के पास ऑटोमोबाइल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री/डिप्लोमा, वैध HMV लाइसेंस और 1 वर्ष का कंप्यूटर डिप्लोमा होना चाहिए।

Leave a Comment