MP Primary Teacher Vacancy 2025 In Hindi: Great Opportunity ! 13089 पद पर भर्ती सुरु, 1 अगस्त 2025 तक करे आबेदन

हाली में मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने MP Primary Teacher Vacancy 2025 के तहत 13089 Vacancy का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दी है। जो कई भी प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक बनना चाहते थे उनके लिए यह एक शानदार अवसर हो सकता है। MPESB Teacher Recruitment में स्कूल शिक्षा विभाग के लिए 10,150 vacancy और जनजातीय कार्य विभाग के लिए 2939 vacancy निकाली गई हैं।

सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो कोई भी आवेदन करना चाहते है वो लोग 18 जुलाई 2025 से 1 अगस्त 2025 के बीच MPESB की Official Website पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ओर हम बता दे कि MP Primary School Teacher Exam Date 2025 में 31 अगस्त 2025 को तय की गई है। इसके माध्यम से योग्य उम्मीदवार को सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका मिलेगा। इसे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए हमारी Telegram Channel पर जुड़े रहे।

MP Primary Teacher Vacancy 2025 Overview

OrganizationMadhya Pradesh Staff Selection Board (MPESB)
Post NamePrimary School Teacher
Vacancies13089
Apply ModeOnline
Exam Date31 August 2025
Last Date01 August 2025
Job LocationMadhya Pradesh
SalaryRs.25,300 + महंगाई भत्ता
CategoryMPESB Latest Govt Jobs 2025
Join Our Whatsapp Channel Naukri Kare

MP Primary Teacher Vacancy 2025 Last Date

MPESB ने MP Primary Teacher Bharti 2025 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन 11 जुलाई 2025 को जारी कर दी है। सभी इच्छुक उम्मीदवार जो कोई भी इसी Teacher Recruitment में आवेदन करना चाहते है वो लोग 18 जुलाई 2025 से 1 अगस्त 2025 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ओर आवेदन पत्र में सुधार करने की अंतिम तिथि 6 अगस्त 2025 रखा गया है।

इसके बाद जब आप ऑनलाइन आवेदन कर लेते हो, MP Primary School Teacher Exam 2025 का आयोजन 31 अगस्त 2025 को कराया जाएगा। इसके बाद MPESB के द्वारा Primary Teacher City Location and Admit Card परीक्षा के पांच से तीन दिन पहले पोर्टल पर जारी कर दिया जाएगा।

ये भी देखे:
Indian Army Recruitment 2025 In Hindi: Army SSC Tech में 14 अगस्त से पहले ऐसे करें आवेदन – A Sure Guarantee of a Bright Future

MP Primary Teacher Recruitment 2025 Post Details

2025 में MP Primary Teacher Vacancy की बात करे तो इसमें कुलमिलाकर 13,089 Vacancy निकाली गई है, जिसमें की शिक्षा विभाग के लिए 10,150 Vacancy और जनजातीय कार्य विभाग के लिए 2,939 Vacancy हैं। ये एक शानदार मौका है MPESB Teacher Job में रुचि रखने वाले के लिए।

MP Primary Teacher Vacancy 2025

Application Fees For MP Primary Teacher Bharti 2025

MP Primary Teacher Vacancy 2025 जितने भी उम्मीदवार सामान्य वर्ग में आते है, उनके लिए Application Fees 560 रुपये रखा गया है। और ओबीसी, एससी, एसटी वर्ग के सभी उम्मीदवार के लिए 310 रुपये Application Fees रखा गया है। इसमें उम्मीदवार क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग से एप्लीकेशन फीस का भुगतान कर सकते हैं।

General / Other State : Rs.560/-

OBC / SC / ST : Rs.310/-

MP Primary Teacher Vacancy 2025 Qualification

MPESB Primary School Teacher में आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवारों के पास इन सभी महत्वपूर्ण योग्यता Qualification होना चाहिए।

जैसे कि अभ्यर्थी किसी भी बोर्ड से कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं कक्षा में पास होना चाहिए। ओर उसके साथ साथ उनके पास प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय D.El.Ed डिप्लोमा होना भी अनिवार्य है। इसके बिना आप आवेदन नहीं कर सकते।

ओर वैकल्पिक रूप से, सभी उम्मीदवार 50% अंकों के साथ 12वीं पास होने के बाद चार वर्षीय बीएलएड (B.El.Ed) डिग्री भी रख सकते हैं। इसमें कोई दिक्कत वाले बात नहीं है। इसके अलावा, स्नातक पास अभ्यर्थी भी इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं, बस उनके पास प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए।

इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि MPESB Teacher में आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों का MP TET (मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा) 2020 या 2024 में निर्धारित योग्यता अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। ओर जानकारी के लिए आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन चिक कर सकते है।

ये भी देखे:
CTET Notification 2025 In Hindi: सीटेट नोटिफिकेशन कब जारी होगा? जाने पूरी जानकारी हिंदी में

Age Limit Criteria For MP Teacher Vacancy 2025

MPESB Teacher Recruitment में Age critriya की बात करे तो इसकी गणना 1 जनवरी 2025 के अनुसार होगी। जिसमें की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक रखा गया है। ओबीसी, एससी, एसटी ओर दिव्यांग महिला उम्मीदवारों को 45 वर्ष तक छूट दी जाएगी।

Required Documents (आबस्यक दस्ताबाजे)

MPESB School Teacher Vacancy में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ओर ज्वाइनिंग करने के लिए इन्हीं सभी दस्तावजे का होना अत्यंत आवश्यक है।

  • आधार कार्ड
  • कक्षा 10वीं मार्कशीट
  • कक्षा 12वीं मार्कशीट
  • आवश्यकता अनुसार स्नातक/बीएलएड/डीएलएड डिग्री
  • TET स्कोरकार्ड
  • जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  • नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर
  • निवास प्रमाणपत्र
  • मोबाइल नंबर
  • हस्तलिखित घोषणा
  • ईमेल आईडी आदि।

How To Apply For MP Primary Teacher 2025

MPESB Teacher Online Form Apply करने के लिए नीचे दी गई सभी स्टेप्स को फॉलो कीजिए 👇👇

  • MPESB की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं।
  • “Latest Updates” ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • उसके बाद “Online Form- Primary School Teacher Selection Test – 2025 Start From” पर क्लिक करें।
  • New user id बनाने के लिए “New User? Register” पर क्लिक करें।
  • उसके बाद फॉर्म में मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, नाम और बेसिक एवं व्यक्तिगत जानकारी देके ओटीपी वेरीफाई करें।
  • उसके बाद “Submit” पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद यूजर आईडी, पासवर्ड ओर कैप्चा कोड दर्ज करके Login पर क्लिक करें।
  • देन Online Application Form में मांगी गई व्यक्तिगत, शैक्षणिक और अन्य आवश्यक जानकारी ध्यानपूर्वक भरें।
  • पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, हस्तलिखित घोषणा पत्र और शैक्षणिक योग्यता संबंधित सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें।
  • ओर फिर आखिर में श्रेणी अनुसार निर्धारित Application Fees का भुगतान करें।
  • सभी चरणों को पूरा करने के बाद Preview पर क्लिक करके, फिर “Save & Submit” पर क्लिक कर दें।
  • ओर आखिर में इसका एक प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रखलीजिए।

ये भी देखे:
Indian Navy Civilian Recruitment 2025: 1110 Vacancy जाने क्वालिफिकेशन के साथ Step By Step Apply Process

MP Primary Teacher Recruitment 2025 Exam Pattern

  • MP Primary Teacher Vacancy 2025 Exam Pattern में कुल 150 अंकों होगी जिसमें विभिन्न विषयों से 150 प्रश्न दिए जाएंगे, जिसमें प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
  • MP Primary Teacher Exam में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी।
  • एग्जाम की समय सीमा 2 घंटे 30 मिनट दिया जाएगा।
  • सभी प्रश्न MCQs में पूछे जाएंगे।
SubjectQuestionsMarks
बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र3030
भाषा-1 (सामान्यतः हिंदी)3030
भाषा-2 (सामान्यतः अंग्रेजी)3030
गणित3030
पर्यावरण अध्ययन3030

Selection Process (चयन प्रक्रिया)

MP Primary Teacher Vacancy 2025 Selection Process की बात करे तो इसमें कुछ 👇👇 इन्हीं प्रकार से सिलेक्शन किया जाएगा।

Written Exam

Document Verification

Medical Test

MP Primary Teacher Vacancy 2025 Salary Details

MP Teacher Bharti 2025 Salary Details की बात करे तो इसमें प्रारंभिक वेतन के तौर पर 25,300 रूपये मासिक सैलरी दिया जाएगा। ओर इसके साथ महंगाई भत्ता भी दिया जाएगा।

ये भी देखे:
CTET Exam Pattern 2025 In Hindi: जानिए सीटेट 2025 की परीक्ष्या पैटर्न और सिलेबस

MPESB Teacher Bharti 2025- FAQs

1- MP Primary Teacher में Salary Details क्या है?

Ans- MP Teacher Bharti 2025 Salary Details की बात करे तो इसमें प्रारंभिक वेतन के तौर पर 25,300 रूपये मासिक सैलरी दिया जाएगा। ओर इसके साथ महंगाई भत्ता भी दिया जाएगा।

2- MP Primary Teacher Vacancy 2025 Application Date

Ans- MP Primary Teacher 2025 के लिए 18 जुलाई 2025 से 1 अगस्त 2025 के बीच MPESB की Official Website पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Comment