IB ACIO Vacancy 2025: अगर आपमे से कोई भी Intelligence Bureau (IB) में जॉब करना चाहते है, तो आपका सपना सच होने जा रहा है। आपके लिए बड़ी खुशखबरी है, Ministry of Home Affairs (MHA), ने Assistant Central Intelligence Officer (ACIO) Grade-II के लिए कुल मिलकर 3717 Vacancy का Official Notification जारी कर दिया है। यह सुनहरा मौका उन युवाओं के लिए है जो देश की सुरक्षा से जुड़े अहम विभाग में सेवाएँ देना चाहते हैं।
14-07-2025 को IB ACIO Official Notification जारी किया गया है। ओर इसकी ऑनलाइन आवेदन 19-07-2025 से शुरू कर दिया जाएगा। सभी इच्छुक उपभोक्ता IB Executive Recruitment से जुड़ी सभी जानकारी जैसे कि आवश्यक दस्तावजे, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन अंतिम तारीख ओर सिलेक्शन प्रोसेस को जानने के लिए, विषय के अंत तक बने रहे।
Table of Contents
IB ACIO Vacancy 2025 Overview
Organization | Ministry of Home Affairs (MHA) |
Post Name | IB Recruitment 2025 ACIO Executive |
Post Publication | 14 July 2025 |
Authority Name | Intelligence Bureau (IB) |
Post Name | Assistant Central Intelligence Officer (ACIO) Grade-II Executive |
Total Post | 3717 |
Application Mode | Online Mode |
IB ACIO Application Start Date | 19 July 2025 |
IB ACIO Application Last Date | 10 August 2025 |
Salary | Rs.44,900- 1,42,400/- |
Job Location | All India |
Join Our Whatsapp Channel | Naukri Kare |
IB ACIO Vacancy 2025 Last Date
जैसे कि हमने जाना Ministry of Home Affairs (MHA) ने 14 जुलाई 2025 को मतलब अभी अभी Intelligence Bureau (IB) के अंतर्गत Assistant Central Intelligence Officer (ACIO) Grade-II के लिए Official Notification जारी कर दिया है। ओर इस IB Executive Recruitment में कुल 3717 Vacancy निकाली गई है। इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन 19 जुलाई 2025 से शुरू हो रहा है, ओर 10 अगस्त 2025 को इसकी अंतिम तिथि है। इसीलिए समय के रहते इसका लाभ उठाए।

ये भी देखे:
MP Primary Teacher Vacancy 2025 In Hindi: Great Opportunity ! 13089 पद पर भर्ती सुरु, 1 अगस्त 2025 तक करे आबेदन
IB ACIO Vacancy 2025 Post Details
IB ACIO Notification 2025 में ACIO Grade-II Executive के लिए कुलमिलाकर 3717 Vacancy जारी किया गया है। जिसमें UR वर्ग के लिए 1537 Vacancy, EWS वर्ग के उम्मीदवार के लिए 442 वैकेंसी और OBC वर्ग के लोगों के लिए 946 Vacancy निकाली गई है। अगर आप भी Intelligence Bureau (IB) में करियर बनाना चाहते हैं तो इस मौके को जाने दें।
Cetegori Wise Post Details
Category | Vacancies |
SC | 556 |
ST | 226 |
OBC | 946 |
UR | 1537 |
EWS | 442 |
Total | 3717 |
Application Fees For IB ACIO Recruitment 2025
Intelegance Burau Grade-II Vacancy के लिए General/OBC/EWS वर्ग के सभी उम्मीदवार को ₹650/- रूपये का Application Fees भरना पड़ेगा। ओर SC/ST/PWD वर्ग के सभी पुरुष और महिला उम्मीदवार के ₹550/- रूपये Application Fees भरना पड़ेगा। ओर ये सब आवेदन शुल्क को आप सभी बड़ी ही आसानी से Credit Card, Debit Card, Net Banking या UPI के माध्यम से ऑनलाइन पे कर सकते है।
IB ACIO Notification 2025 Qualification Details
Post Name | Total Post | Education Qualification |
IB ACIO II / Executive | 3717 | 1- Bachelor Degree in Any Stream in Any Recognized University in India. 2- Knowledge of Computer. |
Age Limit Critria For IB Vacancy 2025 In Hindi
कितने उम्र के व्यक्ति IB ACIO Vacancy 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं। तो देखा जाए तो जिनकी उम्र 10 अगस्त 2025 तक कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 27 साल हो, उन सभी उम्मीदवार ही Intelligence Bureau Recruitment में आवेदन कर सकते है।
यानी कि आपकी उम्र 10 अगस्त 2025 तक 18 साल से कम या 27 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
ओर अगर आप आरक्षित वर्ग से आते हैं, तो आपको bharat सरकार के नियमों के अनुसार Age relaxation भी दिया जाएगा।
ये भी देखे:
CTET Notification 2025 In Hindi: सीटेट नोटिफिकेशन कब जारी होगा? जाने पूरी जानकारी हिंदी में
Required Documents (आबस्यक दस्ताबजे)
IB ACIO Executive Recruitment 2025 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे 👇👇 दी गई सभी दस्तावजे का होना आवश्यक है।
- कक्षा 10वीं मार्कशीट
- कक्षा 12वीं मार्कशीट
- स्नातक Graduation मार्कशीट
- कंप्यूटर प्रमाणपत्र (DCA, ADCA या समकक्ष)
- आधार कार्ड
- पान कार्ड
- जाति प्रमाणपत्र – बीसी / ईबीसी / एससी / एसटी एवं ईडब्ल्यूएस के लिए
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (50KB साइज में JPEG फॉर्मेट)
- हिंदी एवं अंग्रेजी हस्ताक्षर (20KB से कम साइज में JPEG फॉर्मेट)
- सक्रिय ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर
How To Apply For IB ACIO Vacancy 2025
नीचे 👇👇 दी गई स्टेप्स के माध्यम से आप IB ACIO Grade II/Executive 2025 Online Form भर सकते है।
- सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट www.mha.gov.in पर जाएं।
- इसमें “Notifications” ऑप्शन पर क्लिक करें। देन उसके बाद “Vacancies” विकल्प पर क्लिक करें।
- देन नेक्स्ट स्टेप में “IB ACIO Grade II/Executive 2025 Online Form” पर क्लिक करें।
- पंजीकरण करने के लिए “Click Here for New Registration” पर क्लिक करें।
- फॉर्म में मांगी गई आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें।
- फिर ओटीपी वेरीफिकेशन करते हुए Submit पर क्लिक कर दें।
- देन यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके Login पर करें।
- उसके बाद ACIO II या Executive में से जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते है उसे सलेक्ट करें।
- आवेदन पत्र में सभी जानकारी जैसे व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता को ध्यानपूर्वक भरें।
- सभी दस्तावेजों को स्कैन करके आवेदन पत्र में अपलोड करें।
- आखिर में Application Fees पे करने के बाद “Save & Submit” पर क्लिक कर दें।
- ओर लास्ट में IB Executive Recruitment 2025 Form का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।
IB ACIO Bharti 2025 Exam Pattern
- IB ACIO/Executive Grade II Exam 2025 में कुल तीन चरण Tier I (वस्तुनिष्ठ), Tier II (वर्णनात्मक) और Tier III (साक्षात्कार) परीक्षाएं होंगी।
- TIER I में 100 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, इसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक का नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।
- समय सीमा 60 मिनट दिया जाएगा।
- ओर TIER II में 50 अंकों का एक वर्णनात्मक पेपर है। ओरTier II के लिए भी समय सीमा 60 मिनट दिया जाएगा।
- दोनों Tier Exam में सफल उम्मीदवारों को 100 अंकों के साक्षात्कार एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा।
- IB ACIO And Executive Exam से जुड़ी ओर जानकारी पाने के लिए आप इसकी ऑफिशियल नोटिफिकेशन चिक कर सकते है।
IB ACIO And Executive TIER-1 Exam Pattern
Subjects | No Of Questions | No Of Marks |
Current Affairs | 20 | 20 |
General Studies | 20 | 20 |
Numerical Aptitude | 20 | 20 |
Reasoning / लॉजिकल एप्टीट्यूड | 20 | 20 |
English | 20 | 20 |
Total | 100 | 100 |
Exam Time Duration : 1 Hours
For Wrong Ansuer- 0.25 अंकों की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।
IB ACIO And Executive TIER-2 Exam Pattern
- निबंध लेखन 30 अंक
- अंग्रेजी कॉम्प्रिहेंशन और प्रिसिस राइटिंग 20 अंक
- कुल 50 अंक
Selection Process (चयन प्रक्रिया)
नीचे दी गई process के माध्यम से IB ACIO Vacancy 2025 में सभी आवेदन करियों का सिलेक्शन किया जाएगा।👇👇
Tier I (Objective MCQs)
Tier II (Descriptive)
Interview
Document Verification
Medical Test
IB ACIO II & Executive Salary Details
जो कोई भी उम्मीदवार IB ACIO II Executive Recruitment मे सफलता पूर्वक क्वालीफाई कर लेगा उस चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 7 के तहत शुरुआती मासिक सैलरी में 44,900 रुपये मिलेगा। उसके बाद बाद में सैलरी महंगाई भत्ता, चिकित्सा भत्ता, यात्रा भत्ता और किराया भत्ता जोड़कर 1,42,400 रुपये तक मासिक सैलरी होगी।
IB Vacancy 2025- FAQs
1- IB ACIO And Executive Vacancy 2025Online Apply Date
Ans- IB ACIO And Executive पद के लिए ऑनलाइन आवेदन 19 जुलाई 2025 से शुरू हो रहा है, ओर 10 अगस्त 2025 को इसकी अंतिम तिथि है।
2- IB ACIO Vacancy 2025 Educational Qualification
Ans- Bachelor Degree in Any Stream in Any Recognized University in India.and Knowledge of Computer.