Rajasthan Police SI Vacancy 2025: हाली में अभी अभी Rajsthan Public Service Commission (RPSC) ने Sub Inspector (SI) और Platoon Commander के लिए कुलमिलाकर 1015 Vacancy जारी किया है। भर्ती की अधिसूचना (Advt. No. 05/Exam/SI-PC/RPSC/EP-I/2025-26) के तहत जारी किया गया है। जितने भी योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी है, कृपया वो लोग 10 अगस्त 2025 से 08 सितम्बर 2025 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर लीजिए।
Rajasthan Police SI Notification 2025 के हिसाब से इसका चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। हमारी सभी उम्मीदवारों को आवेदन है कि ऑनलाइन आवेदन करने से पहले Rajasthan SI Job 2025 से जुड़ी सभी जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया और आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में जरूर पढ़े।
Important Details:-
Total No. of the Posts: 1015
Name of the Posts:
Platoon Commander: 64 Posts
Sub Inspector (SI): 951 Posts
Table of Contents
Rajasthan Police SI Vacancy 2025 Overviews
Post Name | Rajasthan Police SI and Platoon Commander Recruitment 2025 |
Post Publication | 17 जुलाई 2025 |
Total No Of Post | 1015 |
Application Mode | Online |
Application Start Date | 10 अगस्त 2025 |
Application Last Date | 08 सितम्बर 2025 12 AM |
Admit Card | To Be Announced |
Exam Date | To Be Announced |
Official Website | joinindianarmy.nic.in |
Join Our Whatsapp Channel | Naukri Kare |
Rajasthan Police SI Vacancy 2025 Last Date
जैसे कि हमने पहले ही बात की है, की राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने 17 जुलाई 2025 को Rajasthan Police SI Recruitment और Platoon Commander Recruitment 2025 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर सूचना जारी की है। जिसमें बताया गया है कि इस भर्ती के लिए कुल 1015 Vacancy पर उम्मीदवारों को भर्ती की जाएगी। सभी इच्छुक उम्मीदवार 10 अगस्त 2025 से लेकर 08 सितम्बर 2025 12 AM के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
ओर Rajasthan SI Bharti 2025 के लिए एडमिट कार्ड और परीक्षा तिथि की घोषणा जल्द की जाएगी। पर इसके लिए आपको हमारी Telegram Account के साथ जुड़ना होगा।
ये भी देखे:
UP LT Grade Teacher Recruitment 2025: Golden Opportunity! 7466 Vacancy, आबेदन अंतिम तिथि 28 अगस्त
Rajasthan Police SI Recruitment 2025 Post Details
Rajasthan Police SI and Platoon Commander के लिए 2025 में कुलमिलाकर 1015 Vacancy निकाली गई है। जिसमें Sub-Inspector (SI) पद के लिए 951 Posts ओर Platoon Commander के लिए 64 Posts का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। Rajasthan Police SI Vacancy 2025 Post Details के बारे में नीचे दी गई टेबल से सारी जानकारी ले सकते है।
Post Name | No Of Vacancies |
Sub Inspector (AP) | 896 |
Sub Inspector (AP) Sahariya | 04 |
Sub Inspector (AP) Scheduled Area | 25 |
Sub Inspector (IB) | 26 |
Platoon Commander (RAC) | 64 |
Total | 1015 Posts |
Application Fees For Rajasthan Police SI Bharti 2025
Rajsthan SI Notification 2025 के मुताबिक सभी सामान्य ओर पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार को 600 रूपये Application Fee भरना पड़ेगा, ओर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के सभी उम्मीदवार को 400 रूपये भरना पड़ेगा Application Fees। सभी इच्छुक उम्मीदवार अभी से तैयारी करके प्रस्तुत रहे।

GEN/OBC (CL)/MBC(CL)- Rs.600/-
OBC(NCL)/EWS/MBC (NCL)- Rs.400/-
SC/ST/ESM- Rs.400/-
Rajasthan SI Vacancy 2025 Qualification Details
सभी अभ्यर्थी के पास Rajasthan Police SI Vacancy 2025 के लिए Graduation की Degree होनी चाहिए ओर Devnagri Script के ऊपर ज्ञान भी होना चाहिए, इसके साथ साथ सभी अभ्यर्थी के पास Rajasthani Culture के ऊपर भी संपूर्ण ज्ञान होना आवश्यक है। इन सभी डिग्री और knowladge के साथ ही एक उम्मीदवार Rajasthan Police SI Job को 2025 में क्वालीफाई कर सकता है।
Age Limit Criteria For Rajasthan SI Bharti 2025
Age Limit Criteria 20 बर्ष से 25 वर्ष के बीच रखा गया है। मतलब कि इन्हीं आयु सीमा के अंदर आने वाले अभ्यर्थी ही Rajasthan Police SI Online Form में आवेदन कर सकते है। 01.01.2026 से Age counting की जाएगी। ओर अगर साफ साफ कहा जाए तो कोई भी 02.01.2001 से पहले ओर 01.01.2006 के बीच जन्म हुआ है तो वो अभ्यर्थी Rajasthan SI Job 2025 के लिए आवेदन कर सकता है।
Age Relaxation For Rajasthan SI Jobs 2025
Category | Age Relaxation |
SC/ST/OBC | 5 yeras |
Female Candidates | 5 years |
Female ( SC/ST/OBC) | 10 years |
Required Documents (आबस्यक दस्ताबजे)
Rajasthan Police SI Recruitment 2025 के लिए कुछ आवश्यक दस्तावजे का होना अत्यंत आवश्यक है। जिसकी मदत से आप ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे और आपका सिलेक्शन भी किया जाएगा। नीचे 👇👇 ध्यान से चेक करे।
- पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो
- हस्ताक्षर
- 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
- स्नातक डिग्री
- आयु प्रमाण पत्र (जन्म तिथि प्रमाण पत्र)
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- अन्य पहचान पत्र mobile number, adhar card etc.
How To Apply For Rajasthan Police SI Vacancy 2025
Rajasthan Police SI Vacancy 2025 Online Apply करने के लिए नीचे 👇 👇 दी गई सभी स्टेप्स को फॉलो कीजिए।
- पहले इसकी पोर्टल पर जाए recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- देन उसके “Ongoing Recruitments” सेक्शन में के सामने “Apply Now” पर क्लिक करें।
- एसएसओ आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके “Login” कर ले।
- देन लॉगिन के बाद “Ongoing Recruitments” में Apply Now” पर क्लिक करें।
- ओर Sub Inspector पद सलेक्ट करें।
- आप के सामने आवेदन पत्र खुल जाएगा, इस फॉर्म में मांगी गई व्यक्तिगत जानकारी और शैक्षणिक योग्यता जानकारी को सही सही भरें।
- पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और शैक्षणिक योग्यता जैसे दस्तावेजों को आवेदन पत्र में स्कैन करके अपलोड करें।
- अंत में एप्लीकेशन फीस पे करके “Submit & Save” बटन पर क्लिक कर दें।
- ओर आखिर में भुगतान किए हुई एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकाल कर रख लीजिए।
RPSC Police SI Exam Pattern 2025
इन सभी पॉइंट्स को ध्यान से देखे और समझे, ताकि आपको एग्जाम देने में मुश्किल न हो।
- Rajasthan Police SI Vacancy 2025 का एग्जाम ऑफलाइन मोड में दो अलग-अलग चरणों में दो पेपर के लिए किआ जायेगा।
- इसी दोनों पेपर में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होगा, Rajasthan SI Job 2025 में फर्स्ट पेपर 200 अंकों का होगा, जिसमें हिन्दी विषय से 100 प्रश्न दिए जाएंगे।
- और Rajasthan SI Job 2025 के सेकंड पेपर भी 200 अंकों का होगा, और इसमें 100 सवाल दिए जाएंगे, और दोनों ही पेपर का प्रत्येक प्रश्न 2-2 अंकों का होगा।
- इन दो पेपर का समय सिमा यानि की फर्स्ट और सेकंड पेपर करने के लिए 2-2 घंटे का समय दिया जाएगा।
- गलत उत्तर करने पर दोनों ही चरणों में 1/3 अंकों का माइनस मरिकिंग रखा गया है।
- सभी अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट में शामिल होने के लिए दोनों ही पेपर में 40-40% अंक प्राप्त करना होगा।
- अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को 5% की छूट दी गई है।
Rajasthan Police SI 2025 Physical Test Details
- Rajasthan Police SI 2025 Physical Test दो चरणों में होगा, पहला PST टेस्ट जिसमें अभ्यर्थियों की ऊंचाई और वजन इत्यादि देखा जाएगा।
- और जो ब्यक्ति PST टेस्ट में क्वालीफाई कर लेगा, वो फिजिकल के दूसरे चरण PET टेस्ट देगा।
- PET टेस्ट 100 अंकों का होगा, और इसमें दौड़, लंबी कूद और महिलाओं के लिए शॉट पुट इत्यादि परिक्षया कराई जाएगी।
PST Test:–
Height Details-
- Male: 168cm
- Female: 152cm
Weight Details-
- Male: NA
- Female: 47.5kg
PET Test:–
Details For Male –
- Race: 100 मीटर 14 से 16 सेकंड में।
- Long Jump: 13 से 15 फीट।
- Push Ups: न्यूनतम 5 से 7 पुश।
Details For Female:–
- Race: 100 मीटर 17 से 19 सेकंड।
- Long Jump: न्यूनतम 8 फीट अधिकतम 10 फीट।
- Throwing 4kg Shots: 14 फीट से 16 फीट 4 किग्रा शॉट।
Ex-Serviceman:-
- Race: 100 मीटर 17 से 19 सेकंड ।
- Long Jump: 11 फीट से 13 फिट।
- Push Ups: 3 से 5 पुश अप।
Selection Process (चयन प्रक्रिया)
Rajasthan Police SI Recruitment 2025 का चयन प्रक्रिया कुछ इस तरह से किया जाएगा। इसमें कुल 400 अंकों की लिखित परीक्षा, 50 अंकों का साक्षात्कार, 100 अंकों का शारीरिक मानक परीक्षण (PST) एवं शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET), दस्तावेज सत्यापन और आखिर में चिकित्सा परीक्षण जैसे परीक्षाएं करके सिलेक्शन किया जाएगा।
Written Exam (400 Marks 2 Papers)
Physical Standard Test (PST)
Physical Efficiency Test (PET 100 Marks)
Interview (50 Marks)
Document Verification
Medical Test
Rajasthan Police SI Recruitment 2025 Salary Details
Rajasthan Police SI Bharti 2025 में सभी क्वालीफाई ब्यक्ति को 7वें वेतन आयोग और पे मैट्रिक्स लेवल 11 के अनुसार न्यूनतम 34,800 से 46,000 रूपये तक मासिक सैलरी मिलेगी।
Rajasthan SI Jobs 2025- FAQs
1- Rajasthan SI Vacancy 2025 Qualification Details क्या है?
Ans- Rajasthan SI Vacancy के लिए Graduation की Degree+Devnagri Script के ऊपर ज्ञान+Rajasthani Culture के ऊपर भी सम्पूर्ण ज्ञान होना आबस्यक है।
2- Rajasthan SI Vacancy 2025 Last Date
Ans- सभी इच्छुक उम्मीदवार 10 अगस्त 2025 से लेकर 08 सितम्बर 2025 12 AM के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
3- What Is The Age Limit Criteria For Rajasthan SI Bharti 2025
Ans- Age Limit Criteria 20 बर्ष से 25 वर्ष के बीच रखा गया है। कोई भी 02.01.2001 से पहले ओर 01.01.2006 के बीच जन्म हुआ है तो वो अभ्यर्थी Rajasthan SI Job 2025 के लिए आवेदन कर सकता है।