Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2025 In Hindi: Notification For 2500 Vacancy, Applay Now

Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2025 In Hindi: Indian Air Force Vacancy 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। IAF के माध्यम से अग्निवीर वायु के 2500 पद निकल गई है। और इस पद के लिए 12वीं पास वाले इच्छुक व्यक्ति ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। Agniveer Recruitment 2025 का online applay 11 जुलाई से शुरू हो रहा है, और 31 जुलाई 2025 तक कोई भी इच्छुक व्यक्ति इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Key Points

  • Name Of Post- Agniveervayu
  • No. Of Post- 2500 (Approximately)
  • Online Apply Start Date- 11 July 2025
  • Online Apply Last Date- 31 July 2025
  • Qualification- 12th pass
  • Salary- Rs. 30000 to 40000 per month

Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2025 Overview

Organization NameIndian Air Force (IAF)
Vacancy NameAir Force Agniveer Vayu Online Form 2025
Name Of PostAgniveervayu
No. Of Post2500 (Approximately)
Apply ModeOnline
Last Date31 July 2025
Job LocationAll Over India
SalaryRs. 30000 to 40000 per month
CategoryIndian Air Force Agniveer Vayu Intake 02/2026
Official Websiteagnipathvayu.cdac.in
Join WhatsApp ChannelNaukri Kare

Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2025 In Hindi

जैसे कि हमने पहले बताया Indian Agniveer Recruitment 2025 के लिए 2500 पाठ का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस पद में आवेदन करने के लिए आपको सिर्फ 12th पास का सर्टिफिकेट चाहिए। नोटिफिकेशन के माध्यम से यह पता चला है कि Air Force Agniveer Vayu Bharti 2025 का ऑनलाइन आवेदन 11 जुलाई से आरंभ हो रहा है, और 31 जुलाई 2025 को इसकी अंतिम तारीख है। इस पद से जुड़ी संपूर्ण जानकारी हमने नीचे दी है। कृपया ध्यान से पढ़ें।

ये भी देखे:
SSC CHSL Notification 2025: 3131 Vacancies जारी, 10th और +2 लेवल के विद्यार्थी करे अप्लाई, एक क्लिक में जाने सारि जानकारी

एयर फाॅर्स अग्निवीर वायु भर्ती 2025 का महत्व्यपूर्ण तिथि

EventsDates
Air Force Agniveer Vayu Notification Released Date26 June 2025
Air Force Agniveer Vayu Online Application Start Date11 July 2025
Air Force Agniveer Vayu Online Application Last Date31 July 2025
Air Force Agniveer Vayu Admit Card 202504 Days Before Exam 
Air Force Agniveer Vayu Exam Date 202525 September 2025

Age Limit (आयु सिमा)

Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2025 के लिए आयु सीमा है। जो कि Minimum Age = 17.5 Years, Maximum Age = 21 Years रखा गया है। और एक खास बात यह है कि इसमें आवेदन करियों का जन्म 2 जुलाई 2005 से 10 जनवरी 2009 के मध्य होना चाहिए। यह सुविधा एक अच्छी सुविधा है 12th के बाद जॉब ढूंढने वाले विद्यार्थियों के लिए।

Minimum Age = 17.5 Years

Maximum Age = 21 Years

Candidates born between 2 July 2005 and 2 January 2009 (including both dates).

Application Fees (आबेदन षुल्क)

Agniveer Vayu Recruitment 2025 के लिए सभी वर्ग के उम्मीदवार को एक ही नंबर का आवेदन शुल्क भरना पड़ेगा जो की है ₹550/-। रूपये। और यह अमाउंट आपको ऑनलाइन नेट बैंकिंग या फिर क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के माध्यम से भुगतान करना पड़ेगा।

All Candidates = ₹550/- + GST (Online)

Payment Mode : Online

Agniveer Vayu Vacancy 2025 Qualification And Post Details

Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2025 में आवेदन करने के लिए कोई भी उम्मीदवार को 12वीं कक्षा में पास होना चाहिए। और बात करे No Of Agniveer Vayu Vacancy 2025 की तो इसमें कुल मिलाकर 2500 पद निकाली गई है।

Post NameTotal PostsEducation Qualification 
Agniveervayu2500 Posts12th pass
CategoryQualification
Science Subject10+2 (Math, Physics, English) 50% + 50% English OR 3-yr Engg Diploma 50% + 50% English OR 2-yr Voc. (Phy, Math) 50% + 50% English
Other Than Science10+2 50% + 50% English OR 2-yr Vocational 50% + 50% English

Air Force Agniveer Vayu Vacancy Details 2025

भारतीय वायुसेना में इसी साल 2025 में 2500 Agniveer Vayu Vacancy निकाली गई है। इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 11 जुलाई 2025 से आरंभ हो रहा है और 31 जुलाई 2025 को आवेदन करने की अंतिम दिन है।

जो कोई भी व्यक्ति Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2025 आवेदन करने के लिए इच्छुक है, वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Post NameTotal PostsJob Location
Agniveervayu2500 PostsAll Over India

आबस्यक दस्ताबजे (Required Documents)

Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2025 में आवेदन करते समय सभी उम्मीदवार के पास यह सभी इंर्पोटेंट डॉक्युमेंट्स होना चाहिए जिसके आधार पर उन लोगों को सिलेक्ट किया जाएगा।

  • 1- चरण 2 एडमिट कार्ड
  • 2- ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म
  • 3- 8 पासपोर्ट फोटो
  • 4- 10वीं और 12वीं के प्रमाण पत्र + 4 स्व-सत्यापित प्रतियांडिप्लोमा/व्यावसायिक पाठ्यक्रम की मार्कशीट + 4 प्रतियां
  • 5- निवास प्रमाण पत्र + 4 प्रतियां
  • 6- COAFP प्रमाण पत्र (आवश्यक हो तो) + 4 प्रतियां
  • 7- चरण 1 प्रवेश पत्र
  • 8- NCC प्रमाण पत्र (यदि हो तो) + 4 प्रतियां
  • 9- आधार कार्ड
  • 10- पासपोर्ट साइज फोटो
  • 11- हस्ताक्षर हिंदी और अंग्रेजी
  • 12- मार्कशीट और डिग्री
  • 13- जाति प्रमाण पत्र (आवश्यक हो तो)
  • 14- निवास प्रमाण पत्र
  • 15- ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र (आवश्यक हो तो)
  • 16- विकलांगता प्रमाण पत्र (आवश्यक हो तो)
  • 17- आधार कार्ड, वोटर आईडी, आदि)मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी, आदि

ये भी देखे:
SSC MTS And Havaldar Notification 2025: 11,500 Vacancies के साथ 10th पास उम्मीदवार के लिए एक सुनहरा मौका

Agniveer Requirement 2025 Salary Details

Agniveer Vayu Recruitment 2025 में जो कोई भी उम्मीदवार सभी एग्जाम में क्वालीफाई करेंगी उन सभी उम्मीदवार को ₹30,000 रुपए से लेकर ₹40,000 रुपए तक प्रतिमास सैलरी दिया जाएगा।

Post NameSalary
AgniveervayuRs. 30,000 /- to Rs. 40,000 /- Per Month

Agniveer Vayu Requirement 2025 Exam Pattern

Air Force Recruitment 2025 में साइंस स्ट्रीम के लिए 60 मिनट का समय दिया जाएगा जिसके अंदर English,Physics ओर Maths से प्रश्न आएंगे। ओर Other Then Science के लिए 45 मिनट का समय सीमा निर्धारित किया गया है। जिसके अंदर English, Reasoning ओर General Awareness से प्रश्न आएंगे। और इसके अलावा दोनों स्ट्रीम वाले उम्मीदवार के लिए 85 मिनट का समय सीमा निर्धारित किया गया है। जिस्म की हर एक प्रश्न एक अंक का होगा और गलत उत्तर देने के पास चाहत 0.25 नेगेटिव मार्किंग दिया गया है।

StreamDurationSubjects Covered
Science Subjects60 minsEnglish, Physics, Mathematics (10+2 CBSE)
Other Than Science45 minsEnglish, Reasoning, General Awareness
Both (Science & Other)85 minsEnglish, Physics, Mathematics, Reasoning, General Awareness

ऑनलाइन परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।

इसमें नेगेटिव मार्किंग 0.25 अंक की रखी गई है।

Agniveer Requirement 2025 Physical Fitness Test (PFT)

GenderDistanceHeightTime
Male1.6 Km152 CMS7 minutes
Female1.6 Km152 CMS8 minutes

Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2025 Strength Exercise Test

ExerciseMale (Count/Time)Female (Count/Time)
Push-ups10 / 1 min
Sit-ups10 / 1 min10 / 1.5 min
Squats20 / 1 min15 / 1 min

Air Force Agniveer Vayu Job Medical Test

ParameterDetails
Height152 CMS (NE/UK hills: 147 CMS; Lakshadweep females: 150 CMS)
WeightHeight और age के अनुपात में
Chest (Male)77 CMS + 5 CMS expansion
Chest (Female)5 CMS expansion आवश्यक
Hearingसामान्य (6 मीटर पर फुसफुसाहट सुन सके)
Dentalअच्छे दांत, 14 dental points
Vision6/12 naked, 6/6 with glasses; Hypermetropia +2.0D, Myopia -1D, Astigmatism ±0.50D, CP-II
Pregnancy (Female)गर्भवती पाई जाने पर अयोग्य
OtherPhysically, mentally fit, कोई विकृति नहीं

एयरफाॅर्स में चयन प्रक्रिया (Selection Process)

Agniveer Recruitment 2025 आवेदन करियों का चयन ऑनलाइन एक्जाम, फिजिकल परीक्षा,मन वैज्ञानिक परीक्षा, मेडिकल परीक्षा ओर दस्तावजे सत्यापन के आधार पर चयन किया जाएगा।

Online WrittenTest

Physical Fitness Test

Adaptability Test I & II

Document Verification

Medical Examination

Merit List

एयरफोर्स वेकन्सी में आबेदन प्रक्रिया

Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2025 online form fillup steps

  • पहला स्टेप तो यह है कि IAF की official website पर जाकर sign up करके login id ओर password प्राप्त करले।
  • याद रखिए की 11 जुलाई 2025 से लेकर 31 जुलाई 2025 के बीच ही आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • सबसे पहले तो आवेदन करियों IAS की official website पर जाए, ओर applay online पर क्लिक करे, जिसे की registration डैशबोर्ड खुलेगा।
  • वहां पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आधार पंजीकरण का पेज खुलेगा। जिसपर आपको Gmail ID भरके ध्यान से फॉर्म वरना पड़ेगा।
  • अंत में सबमिट बॉटम पर क्लिक करके login id ओर password प्राप्त कर लेना है।
  • अब आवेदन करियों को Login पर Sign In से लॉगिन करना होगा।
  • उसके बाद Agniveer Recruitment 2025 का ऑनलाइन आवेदन भरे।
  • उसके बाद सबमिट बॉटम पर क्लिक करे।
  • फिर सभी आवेदन करियों को एक प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।
  • ये रहा Air Force Agniveer Vayu Bharti 2025 में आवेदन करने का सभी स्टेप्स।

ये भी देखे:
Railway RRB Technician Recruitment 2025: Technician Grade I, III Posts Apply Now

FAQs- (सबाल और जबाब)

1- Air Force Agniveer Vayu Vacancy 2025 Online Applay Start Date ?

Ans- Agniveer Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 जुलाई 2025 से 31 जुलाई 2025 तक Official Website के माध्यम से भरे जाएंगे।

2- Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2025 Education Qualification ?

Ans- Agniveer Vayu Vacancy 2025 में भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करे तो इसमें कोई भी बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होना चाहिए।

3- Agniveer Vayu Vacancy 2025 के भर्ती में चयन प्रक्रिया क्या है?

Ans- आबेदन करने के बाद Agniveer Recruitment 2025 में चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन एक्जाम, फिजिकल परीक्षा, मनोवैज्ञानिक परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षा को शामिल किआ गया है।

Leave a Comment