BSF Constable Tradesman Recruitment 2025: Great Opportunities! 10 वी पास हेतु 3588 पद जारी, 25 अगस्त 2025 अंतिम तिथि

BSF Constable Tradesman Recruitment 2025 की अधिसूचना हाली में जारी कर दिया गया है। जिसमें की कुलमिलाकर सीमा सुरक्षा में 3588 पदों पर भर्ती किया जाएगा, जिनमें 3406 पद पुरुषों के लिए और 182 पद महिलाओं के लिए निकाली गई है।

BSF Constable Tradesman Vacancy 2025 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन 20 जुलाई 2025 को जारी की गई है। जिसमें की कुक, वाटर कैरियर, मोची, दर्जी, कारपेंटर, सफाईकर्मी, इलेक्ट्रीशियन ओर पेंटर सहित कुल 3588 पदों पर भर्ती निकाली गई है। जो कोई भी उम्मीदवार 10वीं पास है वो लोग 26 जुलाई से 25 अगस्त 2025 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हमें लगता है कि ये नौकरी आज के युवाओं के लिए एक शानदार अवसर है।

आज की इस लेख में आगे हम जानेंगे कि क्या है इसकी आवेदन प्रक्रिया, सैलरी डिटेल्स ओर शैक्षणिक योग्यता। इसीलिए अंत तक बने रहे।

BSF Constable Tradesman Recruitment 2025 Overview

OrganizationBorder Security Force (BSF)
Post NameCook, Water Carrier, Cobbler, Tailor, Carpenter, Painter, Electrician, Barber & Cleaner
Vacancies3588
Apply ModeOnline
Application Start Date26 July 2025
Application Last Date25 अगस्त 2025
Job LocationAll India
SalaryRs.21,700- 69,100/- (Pay L-3)
Official Websiterectt.bsf.gov.in
Join Our Whatsapp ChannelNaukri Kare

BSF Constable Tradesman Vacancy 2025 Last Date

जैसे कि हमने पहले बताया BSF Constable Tradesman 2025 Notification 20 जुलाई 2025 को जारी किया गया है। जिसकी ऑनलाइन आवेदन 26 जुलाई से शुरू होकर 25 अगस्त 2025 में खत्म होगा। इस भर्ती में विभिन्न ट्रेड्स के 3588 पदों को भरा जाएगा। नोटिफिकेशन के माध्यम से पता चला है कि परीक्षा तिथि की जानकारी आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद घोषित की जाएगी। इसीलिए हमारे साथ जुड़े रहे Telegram Channel के जरिए।

BSF Constable Tradesman Vacancy 2025 Post Details

जैसे कि हमने बताया BSF Constable Tradesman 2025 में कुलमिलाकर 3588 पदों का नोटिफिकेशन जारी किया गया है, ओर इसमें 3406 पद पुरुष के लिए और 182 पद महिला उम्मीदवारों के लिए हैं।

For Male Candidates:

Post NameVacancies
कांस्टेबल वेटर13
कांस्टेबल सफाई कर्मचारी652
कांस्टेबल नाई115
कांस्टेबल धोबी320
कांस्टेबल वाटर करियर699
कांस्टेबल अपहोल्स्टर01
कांस्टेबल पंप ऑपरेटर01
कांस्टेबल इलेक्ट्रीशियन04
कांस्टेबल पेंटर05
कांस्टेबल प्लंबर10
कांस्टेबल बढ़ई38
कांस्टेबल दर्जी18
कांस्टेबल मोची65
कुल पद3406

For Female Candidates:

Post NameVacancies
कांस्टेबल नाई06
कांस्टेबल सफाई कर्मचारी35
कांस्टेबल रसोइया82
कांस्टेबल धोबी17
कांस्टेबल वाटर करियर38
कांस्टेबल दर्जी01
कांस्टेबल मोची02
कुल पद182
Grand Total3588

Application Fees For BSF Constable Tradesman 2025

BSF Vacancy 2025 के लिए सभी के सभी जनरल, OBC और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को ₹100 रूपये Application Fees भरना होगा, ओर जबकि SC, ST और सभी महिला उम्मीदवारों को किसी भी तैराकी Application Fees भरना नहीं पड़ेगा। आप सभी लोग नेट बैंकिंग, डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से fees भर सकते हो।

BSF Constable Tradesman Recruitment 2025

ये भी देखे:
Rajasthan Police SI Vacancy 2025 Out: Great Opportunities! 1015 पद के लिए ऑनलाइन आबेदन करे

BSF Constable Tradesman Recruitment 2025 Qualification Details

BSF Constable Tradesman Bharti के लिए सभी उम्मीदवारों को 10वीं पास होना जरूरी है। ओर कुछ कुछ ट्रेड्स के लिए ITI सर्टिफिकेट या फिर 2 वर्ष का कार्य अनुभव भी होना चाहिए। देखा जाए तो कुक और वाटर करियर के लिए NSQF लेवल-1 का फूड प्रोडक्शन/किचन कोर्स सर्टिफिकेट होना चाहिए।

ये भी देखे:
SSC CHSl Exam Date 2025: SSC CHSL Tier-1 Exam 8 से 18 सितम्बर तक किआ जायेगा, Quick Know About Dates And Exam Pattern।

Age Limit Criteria For BSF Constable Tradesman 2025

आयु सीमा की बात करे तो BSF Tradesman Recruitment 2025 के लिए सभी उम्मीदवारों को 18 से 25 वर्ष होना आवश्यक है, ओर इसकी गणना 25 अगस्त 2025 से किया जाएगा। SC, ST और OBC वर्ग को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

Required Documents (आबस्यक दस्ताबजे)

आपको पास BSF Constable Tradesman 2025 के लिए निचे दी गई सभी दस्ताबजे का होना आबस्यक है।

  • आधार कार्ड
  • कक्षा 10वीं मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र (आयु में छूट के लिए)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • प्रासंगिक क्षेत्र में ITI सर्टिफिकेट या अनुभव प्रमाणपत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी इत्यादि।

How To Apply For BSF Constable Tradesman 2025

आपको BSF Constable Tradesman Recruitment 2025 Online Form भरने के लिए नीचे 👇 👇 दी गई सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा ।

Login Process:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं rectt.bsf.gov.in और वह पे BSF Constable Tradesman Notification 2025 डाउनलोड करके अचे से पढ़े।
  • उसके बाद “Register Here” बटन दिखेगा, इस पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण फॉर्म में अपनी नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी इत्यादि भरें।
  • उसके बाद मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी पर प्राप्त ओटीपी से वेरीफिकेशन करें। जिसे की आपको आईडी और पासवर्ड मिलेगा।

Online Application Process:

  • इसके बाद लॉगिन पर क्लिक करके यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके Login कर लीजिये।
  • उसके बाद जिस भी पद के लिए आवेदन करना चाहते है उसे सलेक्ट करें।
  • और उसके बाद Apply Online पर क्लिक करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म में अपना नाम, पापा का नाम, मम्मी का नाम, जन्मतिथि,और अन्य सभी जानकारियां सही-सही भर लीजिये।
  • इसके बाद अपना अड्रेस सही से भरे।
  • अगले चरण में शैक्षणिक योग्यता को भरें।
  • उसके बाद सभी दस्तावेजों को स्कैन करके आवेदन पत्र में अपलोड करें।

Application Fees Pay:

  • आखिर में ऑनलाइन भुगतान करके Submit पर क्लिक कर दें।
  • भविष्य में उपयोग के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।

Selection Process (चयन प्रक्रिया)

नीचे दी गई प्रोसेस के माध्यम से BSF Constable Tradesman Recruitment 2025 का सिलेक्शन किया जाएगा।

  • Physical Standard Test (PST)
  • Physical Efficiency Test (PET)
  • Trade Test (Qualifying Nature)
  • Written Exam
  • Document Verification
  • Medical Test

BSF Constable Tradesman 2025 Salary Details

BSF Constable Tradesman 2025 में सभी चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के तहत पे मैट्रिक्स लेवल 3 के अनुसार ₹21,700 रूपये से ₹69,100 रूपये तक मासिक मासिक सैलरी दिया जाएगा। साथ ही DA, HRA, TA और अन्य सरकारी भत्तों का लाभ भी दिया जाएगा।

ये भी देखे:
Indian Army Recruitment 2025 In Hindi: Army SSC Tech में 14 अगस्त से पहले ऐसे करें आवेदन – A Sure Guarantee of a Bright Future

BSF Constable Tradesman Recruitment 2025- FAQs

1- BSF Constable Tradesman को कितनी सैलरी मिलेगी?

Ans- BSF Constable Tradesman 2025 में सभी चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के तहत पे मैट्रिक्स लेवल 3 के अनुसार ₹21,700 रूपये से ₹69,100 रूपये तक मासिक मासिक सैलरी दिया जाएगा। साथ ही DA, HRA, TA और अन्य सरकारी भत्तों का लाभ भी दिया जाएगा।

2- BSF Constable Tradesman 2025 Last Date

Ans- BSF Constable Tradesman 2025 Notification 20 जुलाई 2025 को जारी किया गया है। जिसकी ऑनलाइन आवेदन 26 जुलाई से शुरू होकर 25 अगस्त 2025 में खत्म होगा।

Leave a Comment