CTET Exam Pattern 2025 In Hindi: जानिए सीटेट 2025 की परीक्ष्या पैटर्न और सिलेबस

CTET Exam Pattern 2025 In Hindi: Central Teacher Eligibility Test (CTET) 2025 ये एग्जाम CBSE द्वारा हर वर्ष दो बार किया जाता है। CTET Exam 2025 का इस परीक्षा को उत्तीर्ण करना उन सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य है जो केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय या अन्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित स्कूलों में शिक्षक बनना चाहते हैं। इस वर्ष का नोटिफिकेशन जुलाई की महीने में जारी किया जाएगा और परीक्षा अगस्त माह में आयोजित किया जाएगा। इसकी नोटिफिकेशन में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, पात्रता मानदंड, परीक्षा पैटर्न, योग्यता अंक और महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी तैयारी में जुट जाएं।

आज हम इस लेख में CTET Exam Pattern In Hindi में चर्चा करेंगे। की कैसे प्रश्न आयेंगे और क्या अंक रहेगा । इसीलिए आगे तक बने रहिए।

CTET Exam Pattern 2025 In Hindi

इस बर्ष का सीटेट नोटिफिकेशन जुलाई की महीने में जारी किया जाएगा। ओर इसकी परीक्षा अगस्त 2025 में आयोजित किया जाएगा। आगे जानिए CTET Exam Pattern 2025 से जुड़ी सभी जानकारी।

ये भी देखे:
Indian Navy Civilian Recruitment 2025: 1110 Vacancy जाने क्वालिफिकेशन के साथ Step By Step Apply Process

CTET Paper-1 Exam Pattern 2025

CTET Exam Pattern 2025 में Paper-1 की परीक्षा में कुल 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न 150 अंकों के पूछे जाएंगे, ओर इसमें नकारात्मक अंकन नहीं होगा। सभी लोगों को कम से कम 90 प्रश्न सही करने होंगे, परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए। पेपर में पाँच खंड होंगे और हर खंड में 30-30 प्रश्न शामिल होंगे। कैसे नीचे देखे 👇👇

SL.NOSectionNo Of QuestionsMarks
1Language 1( Compulsory)3030
2Language 2( Compulsory)3030
3Child Development and Pedagogy 3030
4Environmental Studies 3030
5Mathematics 3030
Total Marks 150150

CTET Paper-2 Exam Pattern 2025

CTET Exam Pattern 2025 में Paper-2 परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे, जो कुल 150 अंक के होंगे। इस परीक्षा में भी कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगी। सभी अभ्यर्थियों को 90 प्रश्न सही करने होंगे ताकि वे CTET Exam 2025 में क्वालीफाई कर सके। CTET paper-2 Exam में पाँच चरण निर्धारित किए गए हैं और प्रत्येक चरण में 30-30 प्रश्न शामिल किए जाएंगे। नीचे देखे इसकी सभी डिटेल्स👇👇

SL.NOSectionNo Of QuestionsMarks
1Language 1( Compulsory)3030
2Language ( Compulsory)3030
3Child Development and Pedagogy 3030
4Mathematics and Science (for Mathematics and Science teacher only)6060
5Social Studies/Social Science ( for Social Studies/Social Science teachers only)6060
Total Marks 150150

ये भी देखे:
Bank Of Baroda LBO Vacancy 2025: 2500 Vacancy, जाने क्वालिफिकेशन के साथ Step By Step Apply Process

CTET Paper-1 Syllabus 2025 In Hindi

CTET SubjectsCTET Important Topics
Language-IComprehension, Pedagogy of Language Development
Language-IIComprehension, Pedagogy of Language Development
Child Development and PedagogyChild Development, Learning and Pedagogy
MathematicsGeometry, Shapes & Spatial Understanding, Solids around Us, Numbers, Addition and Subtraction, Multiplication, Division
Environmental Studies Family and Friends, Food, Shelter, Water, Travel

CTET Paper-2 Syllabus 2025 In Hindi

CTET SubjectsCTET Important Topics
Language-IComprehension, Pedagogy of Language Development
Language-IIComprehension, Pedagogy of Language Development
Child Development and PedagogyChild Development, Learning and Pedagogy
MathematicsNumber System, Algebra, Geometry, Mensuration
Social Studies/Social SciencesHistory, Geography, Social and Political Life, Pedagogical Issues

ये भी देखे:
SSC JE Recruitment 2025: SSC के तरफ से Group B की 1340 पद निकाली गई है। आबेदन की अंतिम तिथि 21 July 2025, Apply Now

CTET Exam Pattern 2025- FAQs

2- CTET Exam Details 2025

Ans- Central Teacher Eligibility Test (CTET) 2025 ये एग्जाम CBSE द्वारा हर वर्ष दो बार किया जाता है। CTET Exam 2025 का इस परीक्षा को उत्तीर्ण करना उन सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य है जो केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय या अन्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित स्कूलों में शिक्षक बनना चाहते हैं।

Leave a Comment