IBPS PO Vacancy 2025: 5208 Vacancy के साथ स्नातक पास बाले विद्यार्थी करे Apply

IBPS PO Vacancy 2025: Institute of Banking Personal Selection (IBPS) ने हाली में प्रोबेशनरी ऑफिसर/ मैनेजमेंट ट्रेनिंग (PO/MT) मैं भारती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है। इस साल 2025 में 11 ऐसे सरकारी बैंकों में 5208 पद का नोटिफिकेशन आया है। चुने गए आवेदन कार्यों को इन्हीं 11 बैंकों में जॉइनिंग दी जाएगी।

आज हम IBPS PO Vacancy से जुड़ी हर एक जानकारी जैसे कि exam pattern, online application steps, salary क्या हे ओर IBPS PO Exam Pattern से जुड़ी हर एक जानकारी बिस्तर से बताएंगे।

IBPS PO Vacancy 2025 Overview

AspectDetails
Exam NameCommon Recruitment Process for Probationary Officers (CRP PO/MT-XV)
Conducting BodyInstitute of Banking Personnel Selection (IBPS)
Post NamesProbationary Officer (PO) / Management Trainee (MT)
Total No Of Vacancies5208
Participating Banks11 Public Sector Banks
Application Dates01 July 2025 to 21 July 2025
Selection ProcessPrelims, Mains and Interview
Official Websiteibps.in
Join Whatsapp Channel Naukri Kare

IBPS PO Recruitment 2025

जैसे कि हमने पहले बताया IBPS इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन ने हाली में 11 बैंक के लिए कुलमिलाकर 5208 पद का नोटिफिकेशन जारी किया है। IBPS PO bharti का ऑनलाइन आवेदन 01 जुलाई से 21 जुलाई 2025 तक रखा गया है। इसे जुड़ी हर एक जानकारी आगे जानिए।

महत्वोपूर्ण तिथि (Important Date)

EventDate
Online Application Start Date01 July 2025
Online Application Last Date21 July 2025
Prelims Exam Date17, 23, & 24 August 2025
Mains Exam DateOctober 2025
Interview TimeDecember 2025 / January 2026
Provisional AllotmentJanuary / February 2026

IBPS PO Vacancy 2025 Age Limit Criteria

IBPS PO Bharti 2025 के लिए Minimum Age = 20 वर्ष रखा गया है, ओर Maximum Age = 30 वर्ष रखा गया है। यानी कि उम्मीदवार का जन्म 02.07.1995 से पहले और 01.07.2005 के बाद का नहीं होना चाहिए। ओर एक खास बात ये है कि आरक्षित श्रेणियों (SC/ST/OBC/PwBD) को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

Minimum Age = 20 Years

Maximum Age = 30 Years

Age Calculation date = 1 July 2025

ये भी देखे:
SBI Bank PO Recruitment 2025: के द्वारा 541 Vacancy निकली गई है। Online Aplay Dates 24 June से 14 july 2025 तक, Aplay Now

IBPS PO Vacancy 2025 Application Fee Details

IBPS PO 2025 में आवेदन करियों को एक अमाउंट ऑफ फीस भरना पड़ेगा जो कि है: Gen / OBC / EWS के लिए Rs. 850/- ओर SC / ST / PwD वर्ग के लिए Rs. 175/- ओर ये सब ऑनलाइन मोड के तेहत भरा जाएगा।

Gen / OBC / EWS : Rs. 850/-

SC / ST / PwD : Rs. 175/-

Payment Mode : Online

IBPS PO Recruitment 2025 Qualification And Post Details

IBPS PO Bharti 2025 के लिए सभी आवेदन करियों के पास कोई भी collage से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

Post NameTotal PostsEducation Qualification 
Probationary Officer PO / Management Trainee MT XII5208 PostsBachelor Degree in Any Stream.

IBPS PO Vacancy Details

IBPS PO Recruitment 2025 में कुलमिलाकर 5208 का vecancy निकाली गई है। जिसमें की अनुसूचित जाति (SC) के लिए 782 पद, अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 365 पद, पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 1337 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 520 पद ओर अनारक्षित (UR) के लिए 2204 पद निकाली गई है। इन सभी प्रमुख बैंक में भर्ती की जाएगी जैसे कि कैमरा बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र,बैंक ऑफ इंडिया और सेंट्रल बैंक।

Bank NameSCSTOBCEWSURTotal Post
Bank of Baroda150752701004051000
Bank of India1055318970283700
Bank of Maharashtra150752701004051000
Canara Bank150502001005001000
Central Bank of India753713550203500
Indian BankNRNRNRNRNRNR
Indian Overseas Bank693312144183450
Punjab National Bank3015542081200
Punjab & Sind Bank53279836144358
UCO BankNRNRNRNRNRNR
Union Bank of IndiaNRNRNRNRNRNR
Total Post782365133752022045208 Post

IBPS Probationary Officer Salary Details

Basic Pay Salary: ₹ 48,480/-

Pay Scale Of IBPS PO Vacancy : 48480-2000/7-62480-2340/2-67160-2680/7-85920

In-Hand Salary: सभी को मिलकर जैसे DA, HRA और CCA के साथ एक IBPS PO की शुरुआती सैलरी लगभग ₹65,000 से ₹70,000 प्रति माह तक होती है।

Perks: साथ ही साथ सभी कर्मचारियों को मुफ्त चिकित्सा सुविधा, रियायती दरों पर लोन, अखबार भत्ता, और पेंशन जैसी अनेक सुविधाएं भी मिलती हैं।

आबस्यक दस्ताबजे (Required Documents)

ऑनलाइन आवेदन और वेरिफिकेशन के समय इन सभी डॉक्यूमेंट्स का होना अनिवार्य है। इन सभी डॉक्यूमेंट्स के आधार पर ही ज्वाइनिंग दी जाएगी।

  • आधार कार्ड
  • 10वीं / 12वीं मार्कशीट व सर्टिफिकेट
  • स्नातक की डिग्री
  • विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर
  • निवास प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो)
  • अन्य प्रमाण पत्र (Ex-Serviceman)
  • मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी
  • शैक्षिक प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (आरक्षित वर्ग के लिए)
  • आधार, वोटर आईडी
  • आय प्रमाण पत्र (EWS के लिए)

IBPS PO Exam Pattern 2025

IBPS PO Recruitment 2025 में तीन चरणों में एग्जाम किया जाएगा। जिसमें की पहले प्रीलिम्स एग्जाम सेकंड में मैंस एग्जाम ओर थर्ड में इंटरव्यू होगा। प्रीलिम्स में 100 प्रश्न के साथ 100 अंक होंगे। जिसमें की अंग्रेजी, रीजनिंग और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से question आयेगा। मैंस एग्जाम में 145 ऑब्जेक्टिव प्रश्न (200 अंक) और 2 डिस्क्रिप्टिव प्रश्न (25 अंक) होंगे। मैंस एग्जाम में रीजनिंग, कंप्यूटर एप्टीट्यूड, अंग्रेजी भाषा, डेटा एनालिसिस और जनरल अवेयरनेस से प्रश्न आएंगे। अंतिम चयन में इंटरव्यू किया जाएगा, जिसमें की संयुक्त प्रदर्शन (80:20 अनुपात) के आधार पर किया जाएगा।

ये भी देखे:
Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2025 In Hindi: Notification For 2500 Vacancy, Applay Now

IBPS PO Prelims Exam Pattern 2025

SectionQuestionsMarksDuration
English Language303020min
Quantitative Aptitude353520min
Reasoning Ability353520min
Total10010060min

Negative marking: 0.25 marks per wrong answer

IBPS PO Prelims Exam Syllabus 2025

  • IBPS PO 2025 Prelims Exam syllabus में मात्रात्मक योग्यता आयेगा जिसमें की सरलीकरण, DI, अनुपात, लाभ और हानि, समय और कार्य, मापन, संभावना
  • ओर तर्क में पहेलियाँ, बैठने की व्यवस्था, न्यायवाक्य, रक्त संबंध, कोडिंग-डिकोडिंग
  • अंग्रेजी लैंगुएज में RC, क्लोज टेस्ट, पैरा जंबल्स, त्रुटि पहचान, रिक्त स्थान भरें

IBPS PO Mains Exam Pattern 2025

SectionQuestionsMarksDuration
Reasoning & Computer Aptitude406050min
English Language354040min
Data Analysis & Interpretation355045min
General/Economy/Banking Awareness354025min
English (Descriptive – Letter & Essay)22530min
Objective Total145200160min

IBPS PO Mains Exam Syllabus 2025

  • क्वांट/डेटा इंटरप्रिटेशन में DI, ज्यामिति, द्विघात समीकरण, प्रायिकता
  • रीजनिंग/कंप्यूटर में पहेलियाँ, सीटिंग, कोडिंग-डिकोडिंग, एमएस ऑफिस, नेटवर्किंग
  • अंग्रेजी लैंगुएज में आरसी, व्याकरण, शब्दावली, पत्र, निबंध
  • सामान्य जागरूकता में करंट अफेयर्स, बैंकिंग, अर्थव्यवस्था, RBI परिपत्र

Selection Process For IBPS PO 2025

IBPS PO Recruitment 2025 में सभी आवेदन कारियों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा जिसमे पहला प्रीलिम्स परीक्षा, दूसरा मेन्स परीक्षा (जिसमें ऑब्जेक्टिव प्रश्न और डिस्क्रिप्टिव प्रश्न दोनों शामिल होंगे) और अंतिम मे इंटरव्यू करके चयन किया जाएगा।

Preliminary Exam

Mains Exam (Objective + Descriptive)

Interview

Final merit = 80% (Mains) + 20% (Interview)

How To Apply For IBPS PO Vacancy 2025

Step For Online Apply:

  • सर्ब प्रथम IBPS की ऑफिशियल वेबसाइटों ibps.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “CRP PO/MT-XV” के लिंक पर क्लिक करें।
  • “CLICK HERE FOR NEW REGISTRATION” पर क्लिक करके अपनी बेसिक की जानकारी भरें और रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड प्राप्त करें, ओर सेव कर ले।
  • उसके बाद लॉगिन करके आवेदन फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता और अन्य विवरण भर लीजिए।
  • अपनी लाइव फोटो, हस्ताक्षर, बाएं अंगूठे का निशान और एक हस्तलिखित घोषणा की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें।
  • उसके बाद Application Fees भरे और फॉर्म सबमिट कर दें।
  • भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रख लें।

IBPS PO Vacancy 2025- FAQs

1- IBPS PO 2025 के लिए Online Apply Date

Ans- IBPS PO bharti का ऑनलाइन आवेदन 01 जुलाई से 21 जुलाई 2025 तक रखा गया है।

2- IBPS PO 2025 के लिए Educational Qualification क्या होना चाहिए?

Ans- IBPS PO 2025 भर्ती के लिए अभ्यर्थी को किसी किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

Leave a Comment