Indian Army Recruitment 2025: Indian Army ने SSC Technicial Vacancy 2025 का नोटिफिकेशन जारी किया है। 4 जुलाई 2025 को ये नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसमें कुलमिलाकर 379 Vacancy निकाली गई है। इस Army SSC Tech Job में अविवाहित पुरुष और महिला इंजीनियरिंग स्नातकों के साथ रक्षा कर्मियों की विधवा महिलाएं भी आवेदन कर सकती हैं। इसकी जो आवेदन प्रक्रिया 16 जुलाई से शुरू होगा और 14 अगस्त 2025 को समाप्त होगा।
सभी उम्मीदवार Official Website पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भारतीय सेना में इच्छुक रखने वाले के लिए सरकारी नौकरी पाने का यह एक सुनहरा अवसर है। भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी और आवेदन लिंक इस लेख में दिया गया है। ऐसे ही जानकारी तुरंत पाने के लिए हमारी Telegram Channel को फॉलो कीजिए।
Table of Contents
Indian Army Recruitment 2025 Overview
Organization | Indian Army |
Post Name | SSC Tech |
Total No Of Vacancies | 379 |
Apply Mode | Online |
Application Last Date | 14 अगस्त 2025 |
Application Start Date | 16 July 2025 |
Job Location | All India |
Salary Details | Rs.56,100- 1,77,500/- |
Category | Join Indian Army 2025 |
Army SSC Tech Recruitment 2025 Date
Indian Army SSC Tech Bharti 2025 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन 4 जुलाई 2025 को जारी हुआ है। और जिसमें की इसकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 जुलाई 2025 से शुरू हो रहा है और इसकी अंतिम तिथि 14 अगस्त 2025 को शाम 3 बजे तक रखा गया है। मतलब कि इन्हीं समय सीमा के अंदर सभी इच्छुक आवेदनकारियों को ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा। Army SSC Tech का यह भर्ती 66वें SSC टेक पुरुष और 37वें SSC टेक महिला कोर्स अप्रैल 2026 बैच के लिए है।
ये भी देखे:
CTET Notification 2025 In Hindi: सीटेट नोटिफिकेशन कब जारी होगा? जाने पूरी जानकारी हिंदी में
Army SSC Tech Vacancy 2025 Post Details
Indian Army SSC Tech Recruitment 2025 में कुलमिलाकर 379 SSC Technicial पदों पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसमें सभी पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 350 पद और सभी महिला अभ्यर्थियों के लिए 29 पद निर्धारित किया गया है। सभी योग्य उम्मीदवार को बताया जा रहा है कि वो लोग 16 जुलाई 2025 से 14 अगस्त 2025 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर ले। Indian Army का यह भर्ती 66वें और 37वें SSC टेक कोर्स के लिए निकाली गई है।

Application Fees For Army SSC Tech 2025
Indian Army SSC Tech Recruitment 2025 में सभी वर्गों के आवेदनकारियों के लिए Application Fees पूरी तरह से निशुल्क रखा गया है। सभी वर्ग जैसे कि सामान्य, ओबीसी, ईडब्लूएस, एससी, एसटी सभी महिला उम्मीदवार बिना कोई फीस दिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ओर अधिक जानकारी के लिए Indian Army Recruitment 2025 का नोटिफिकेशन देखे।
- General/OBC/EWS = Nil
- SC/ST/PwBD = Nil
- Application Mode- Online
Indian Army SSC Tech Bharti 2025 Qualification Details
आपको Army SSC Tech Jobs 2025 में भर्ती होने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से BE/B.Tech डिग्री हासिल करना जरूरी है। इस क्षेत्र में अंतिम वर्ष के इंजीनियरिंग छात्र भी Indian Army SSC Tech Jobs 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं, यदि वे ट्रेनिंग से पहले डिग्री पूरी करके उसका प्रमाण प्रस्तुत कर देंगे। इस जॉब्स से जुड़ी पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में देखें।
Age Limit Details For Army SSC Tech Vacancy 2025
Army SSC Tech 2025 में भर्ती होने के लिए आपकी आयु सीमा 20 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ओर आयु की गणना कोर्स शुरू होने की तारीख से होगी। आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी, इसीलिए चिंता ना करे।
Minimum Age = 20 year
Maximum Age = 27 year
Age Calculation date = Based on course start date
Required Document (आबस्यक दस्ताबाजे)
Indian Army SSC Tech Jobs में भर्ती के लिए ओर आवेदन करने के लिए आपके पास इन्हीं सब दस्तावजे का होना अत्यंत आवश्यक है। इसे ध्यान से देखे।
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- हस्ताक्षर हिंदी और अंग्रेजी
- कक्षा 10वीं मार्कशीट
- कक्षा 12वीं मार्कशीट
- बी.ई/बी.टेक डिग्री
- अनुभव प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र (मार्कशीट और डिग्री)
- जन्म तिथि प्रमाण पत्र (कक्षा 12वीं प्रमाण पत्र या समकक्ष)
- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- फोटो आईडी प्रमाण (आधार कार्ड, वोटर आईडी, आदि)
- मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी, आदि।
How To Apply For Army SSC Tech Vacancy 2025
Indian Army Recruitment 2025 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो कीजिए👇👇
- Indian Army की Official Website पर जाए joinindianarmy.nic.in।
- इसके बाद ‘Officer Entry Apply / Login’ पर क्लिक करें।
- जो लोग पहली बार आवेदन कर रहे हैं, उनको ‘Registration’ पर क्लिक करना होगा।
- फिर आप सभी को पंजीकरण फॉर्म में मांगी जा रही आवश्यक जानकारी पुराण करके ओटीपी वेरीफिकेशन करना होगा और फिर Submit पर क्लिक करें।
- इसके बाद मिली हुई यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके “Login” करें।
- इसके बाद ‘Apply Online’ विकल्प पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपके सामने सक्रिय भर्तियों की सूची दिखेगी, इसमें “SSC Tech (Male/Female) Recruitment 2025 (April 2026 Batch)” को सलेक्ट करके ”Apply’ बटन पर क्लिक करें।
- देन आपको आवेदन फॉर्म में व्यक्तिगत व शैक्षणिक योग्यता संबंधित जानकारी ध्यानपूर्वक भरना होगा।
- उसके बाद अगले चरण में सभी आवश्यक दस्तावेज को स्कैन करके आवेदन पत्र में अपलोड करें।
- ओर फिर सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक चेक करके “Save & Submit” बटन पर क्लिक कर दें।
- ओर एक फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।
Selection Process (चयन प्रक्रिया)
Indian Army SSC Tech Bharti 2025 की चयन प्रक्रिया में आवेदन पत्रों की शॉर्टलिस्टिंग, SSB इंटरव्यू, मेडिकल टेस्ट और अंत में मेरिट लिस्ट शामिल है। योग्य उम्मीदवारों को Army SSC Tech Jobs को क्वालीफाई करने के लिए सभी चरणों को पास करना होगा।
- Shortlisting of Applications
- SSB Interview
- Medical Test
- Merit List
Army SSC Tech 2025 Salary Details
Army SSC Tech Recruitment 2025 Salary Details की बात करे तो इसमें सभी चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल 10 के अनुसार ₹56,100 से ₹1,77,500 मासिक सैलरी दिया जाएगा। इसके अलावा DA, HRA, सैन्य सेवा भत्ता, यात्रा भत्ता और फील्ड एरिया अलाउंस का लाभ भी दिया जाएगा।
ये भी देखे:
Bank Of Baroda LBO Vacancy 2025: 2500 Vacancy, जाने क्वालिफिकेशन के साथ Step By Step Apply Process
Indian Army Recruitment 2025-FAQs
1- Indian Army Recruitment 2025 Form Date ?
Ans- Indian Army Recruitment 2025 में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 जुलाई 2025 से शुरू हो रहा है और इसकी अंतिम तिथि 14 अगस्त 2025 को शाम 3 बजे तक रखा गया है।
2- Indian Army की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
Ans- Indian Army की आधिकारिक वेबसाइट है joinindianarmy.nic.in