Railway RRB Technician Recruitment 2025: Technician Grade I, III Posts Apply Now

Railway RRB Technician Recruitment 2025: Railway RRB Technician 2025 का नोटिफिकेशन हाल ही में जारी किया गया है। रेलवे बोर्ड RRB द्वारा 6180 टेक्नीशियन पद निकाला गया है। इस पद के लिए 10वीं पास विद्यार्थियों भी आवेदन कर सकते हैं। Railway RRB technician 2025 के लिए आवेदन फॉर्म 28 जून से शुरू हो रहा है, और आवेदन की अंतिम तिथि 28 जुलाई 2025 तक रखा गया है।

आगे हम Railway RRB Technician Recruitment 2025 से संबंधित सारी जानकारी साझा किए हैं, इसलिए इस लेख को ध्यान से पढ़िए।

Railway RRB Technician Recruitment 2025

रेलवे बोर्ड के द्वारा Railway RRB Technician 2025 के लिए 6180 पद का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस पद के बारे में संपूर्ण जानकारी रेलवे आरआरबी का ऑफिशियल विज्ञापन पर घोषित कर दिया गया है। नोटिफिकेशन के आधार पर Railway RRB Technician Bharti 2025 का ऑनलाइन आवेदन आरंभ हो रहा है 28 जून से और इसका अंतिम तारीख है 28 जुलाई 2025 है। इसके बारे में संपूर्ण जानकारी नीचे उपलब्ध की गई है।

Railway RRB Technician 2025 Vacancy Overview

Organization Name
Railway Recruitment Board RRB
Vacancy NameRailway RRB Technician Recruitment 2025
Name Of PostTechnician Grade I & III Signal
No. Of Post6180 Posts
Apply ModeOnline
Last Date28 July 2025
Salary DetailsRs.19,200/- Rs.92,300/- Per Month
CategoryRailway job
Official Websiteindianrailways.gov.in

Railway RRB Technician 2025 Important Dates

Railway RRB Technician Notification Released Date28 June 2025
Railway RRB Technician Online Application Begins28 June 2025
Last Date to Apply Online and Fee Payments28 July 2025
Railway RRB Technician Admit Card 2025Before Exam
Railway RRB Technician Exam Date 2025Available Soon

Railway RRB Technician Vacancy 2025 Post Details

Railway RRB Technician Bharti 2025 के लिए B.Sc, इंजीनियरिंग डिप्लोमा/डिग्री, की आवश्यकता होती है। यहाँ पर रेलवे टेक्नीशियन ग्रेड-III में अधिक पदों का नोटिफिकेशन दिआ गया है। इसके लिए आमतौर पर 10वीं पास के साथ ITI सर्टिफिकेट जरूरी होता है। Railway Technician Notification 2025 में (CEN No. 02/2025) के अनुसार निर्धारित पद विवरण आप यहां से चेक कर सकते हैं।

RRB NameRelevant ZoneTotal No Of Posts
अहमदाबादWR161
अजमेरNWR139
बैंगलोरSWR140
भोपालWCR/WR161
भुवनेश्वरECoR38
बिलासपुरCR/SER71
चंडीगढ़NR466
चेन्नईSR1347
गोरखपुरNER68
गुवाहाटीNFR184
जम्मू-श्रीनगरNR296
कोलकाताER/SER/Metro1434
मालदाER/SER70
मुंबईSER/WR/CR891
मुजफ्फरपुरECR6
पटनाECR7
प्रयागराजNCR/NR239
रांचीSER35
सिकंदराबादECoR/SER113
सिलीगुड़ीNFR133
तिरुवनंतपुरमSR165
Grand Total6238

पद श्रेणी अनुसार तय की गई पद संख्या:

Trade NameVacancies
टेक्नीशियन ग्रेड I183
टेक्नीशियन ग्रेड-III ट्रैक मशीन28
टेक्नीशियन ग्रेड-III ब्लैकस्मिथ113
टेक्नीशियन ग्रेड-III ब्रिज19
टेक्नीशियन ग्रेड-III कैरिज एंड वैगन260
टेक्नीशियन ग्रेड-III डीजल (इलेक्ट्रिकल)105
टेक्नीशियन ग्रेड-III डीजल (मैकेनिकल)168
टेक्नीशियन ग्रेड-III इलेक्ट्रिकल / टीआरएस444
टेक्नीशियन ग्रेड-III इलेक्ट्रिकल (जीएस)202
टेक्नीशियन ग्रेड-III इलेक्ट्रिकल (टीआरडी)108
टेक्नीशियन ग्रेड-III ईएमयू90
टेक्नीशियन ग्रेड-III फिटर (ओएल)213
टेक्नीशियन ग्रेड-III रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग78
टेक्नीशियन ग्रेड-III रिवेटर10
टेक्नीशियन ग्रेड-III (एस एंड टी)470
टेक्नीशियन ग्रेड-III वेल्डर (ओएल)132
टेक्नीशियन ग्रेड-III क्रेन ड्राइवर55
टेक्नीशियन ग्रेड-III कारपेंटर (वर्कशॉप)30
टेक्नीशियन ग्रेड-III डीजल (इलेक्ट्रिकल) (वर्कशॉप)58
टेक्नीशियन ग्रेड-III डीजल मैकेनिकल वर्कशॉप (पीयू एंड डब्ल्यूएस)104
टेक्नीशियन ग्रेड-III इलेक्ट्रिकल वर्कशॉप (पावर एंड टीएल)48
टेक्नीशियन ग्रेड-III इलेक्ट्रिकल (पीयू एंड वर्कशॉप)198
टेक्नीशियन ग्रेड-III फिटर (पीयू एंड डब्ल्यूएस)2106
टेक्नीशियन ग्रेड-III मशीनिस्ट (वर्कशॉप)101
टेक्नीशियन ग्रेड-III मैकेनिकल (पीयू एंड डब्ल्यूएस)319
टेक्नीशियन ग्रेड-III मिलराइट (पीयू एंड डब्ल्यूएस)57
टेक्नीशियन ग्रेड-III पेंटर (वर्कशॉप)55
टेक्नीशियन ग्रेड-III ट्रिमर (वर्कशॉप)17
टेक्नीशियन ग्रेड-III वेल्डर (पीयू एंड डब्ल्यूएस)28
टेक्नीशियन ग्रेड-III वेल्डर (वर्कशॉप)439
Grand Total6238

Application Fee Details

Railway RRB Technician 2025 के लिए Application Fee की बात करें तो, इसमें General/ OBC/EWS के लिए 500/-रुपए रखा गया है। ओर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति जैसे कि SC/ ST/ PWD/PH All Female के लिए 250/- रुपए रखा गया है। इसमें सभी आवेदन करियों को ऑनलाइन मोड में आवेदन करना पड़ेगा।

General/ OBC/EWS = 500/-

SC/ ST/ PWD/PH All Female = 250/-

Payment Mode = Online

Railway RRB Technician 2025 Posts and Qualification

Railway RRB Technician 2025 में फॉर्म फिलोप करने के लिए बिद्याथिओ के पास किसी भी बोर्ड से 10वीं (हाई स्कूल) परीक्षा उत्तीर्ण + संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाण पत्र एवं बीई/बी.टेक/इंजीनियरिंग डिप्लोमा/बीएससी इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए।

Post Name– Technician Grade I & III Signal

Total Posts
– 6180 Posts

Education Qualification– 10th Pass + ITI or Diploma/Degree in Engineering required

Age Limit For Railway RRB Technician

भारतीय रेलवे बोर्ड के द्वारा रेलवे आरआरबी टेक्नीशियन पद के लिए मिनिमम एज 18 साल रखा गया है। और इसके मैक्सिमम एज 36 साल रखा गया है। इस पद में age counting 1 जुलाई 2025 के आधार पर होगा। और साथ ही साथ आरक्षित वर्गों के लिए सरकारी नियमों के आधार पर age मैं छूट भी दी जाएगी।

Minimum Age = 18 Years

Maximum Age = 36 Years

Age Calculation = 01 July 2025

Required Document For Railway RRB Technician 2025

Railway RRB Technician पद पर फॉर्मफिलॉप करने के लिए, विद्यार्थीय के पास यह महत्वपूर्ण दस्तावेज होना अनिवार्य है। इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर सभी विद्यार्थीय को ज्वाइनिंग दी जाएगी।

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • सिग्नेचर ( हिंदी और इंग्लिश )
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र (मार्कशीट और डिग्री )
  • जन्म तिथि प्रमाण पत्र (कक्षा 12वीं प्रमाण पत्र या समकक्ष जाति प्रमाण पत्र)
  • ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र (आबस्यकता हो तो)
  • विकलांगता प्रमाण पत्र (आबस्यकता हो तो)
  • आधार कार्ड, वोटर आईडी, आदि डॉक्यूमेंट
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी, आदि

Railway RRB Technician Salary Details

जो कोई भी Railway RRB Technician 2025 में क्वालीफाई कर पायेगा उन्हें ₹₹19,900/- से लेकर ₹92,300/- रुपए प्रतिमाह सैलरी दिया जाएगा।

Allowance
Amount (₹)
Railway RRB Technician Grade-1 Signal Salary 2025₹29,200 to ₹92,300/- Per Month
Railway RRB Technician Grade-3 Salary 2025₹19,900 to ₹63,200/- Per Month
Allowances HRA, DA, TA and Other Allowances.

Selection Process Of Railway RRB Technician

आवेदन करने वाले विद्यार्थीओ का चयन CBT Exam के माध्यम से आयोजित की जाएगी। ओर जो कोई भी इस एग्जाम में सफल होंगे उन सभी उम्मीदवारों को Document Verification के लिए बुलाया जाएगा। ओर इसके बाद Medical Examination किया जाएगा। इन सभी एग्जाम को पास करने के बाद अंतिम में योग्य विद्यार्थियों के लिए Final Selection List जारी की जाएगी। इसके अलावा चयन प्रक्रिया से जुड़ी ओर सभी विस्तृत जानकारी Railway RRB Technician Notification 2025 में देखें।

CBT Exam

Document Verification

Medical Examination

Final Selection List.

How To Apply On Railway RRB Technician 2025 ( आबेदन प्रक्रिया )

Step-01

  • Railway RRB Technician 2025 के लिए सभी इच्छुक विद्यार्थियों 28 जून 2025 से 28 जुलाई 2025 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • आप के सभी डॉक्यूमेंट्स जैसे कि एड्रेस डिटेल्स, आईडी प्रमाण पत्र, पता विवरण, मूल विवरण इन सभी चीजों की जांच अच्छे से करें और एकत्र करें।
  • उसके बाद सभी उम्मीदवारों को यहा नीचे Apply Online Link विकल्प पर क्लिक करके इस भर्ती की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।

Step 2 – Login and Apply Online

  • फिर Railway RRB Technician Recruitment 2025 का पंजीकरण करने वाला फॉर्म खुलेगा, जिसमें की आपको सभी फॉर्म को ध्यान से भरना है।
  • आखिर में सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपको Login ID और Password प्राप्त करना होगा।उसके बाद इसी पेज में ही Login ID और Password डाल कर क्लिक करना होगा।
  • जिसे की आपके सामने इसका ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुलेगा, जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना पड़ेगा।
  • फिर Railway RRB Technician Recruitment 2025 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें और सभी कॉलम को ध्यानपूर्वक जांचना आवश्यक है।
  • उसके बाद अपने अपने आवश्यक दस्तावेज़ ध्यानपूर्वक भरें।अंत में सभी को आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान ( Application Fee) भरना पड़ेगा।और उसके बाद अंत में, आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • और अंत में आपको आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।

सबाल और जबाब

1- Railway RRB Technician Online Form 2025 के लिए आबेदन कैसे करे

Ans- भारतीय रेलवे बोर्ड RRB की आधिकारिक वेबसाइट https://indianrailways.gov.in/ पर जाकर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

2- Railway RRB Technician नौकरी में चयन प्रक्रिया

Ans- Railway RRB Technician में CBT Exam किआ जायेगा उसके बाद Document Verification और Medical Examination करने के बाद अंत में Final Selection List निकला जायेगा।

Leave a Comment