SSC CHSL Notification 2025: 3131 Vacancies जारी, 10th और +2 लेवल के विद्यार्थी करे अप्लाई, एक क्लिक में जाने सारि जानकारी

SSC CHSL Notification 2025 : staff selection commission ( SSC ) के माध्यम से 10वीं और 12वीं लेवल के विद्यार्थी के लिए 3131 पद जारी किया गया है। जो उम्मीदवार इस पद के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, कृपया वो लोग 18 जुलाई 2025 से पहले online apply करे।

इस लेख में हम SSC CHSL Notification 2025 से संबंधित सारी जानकारी जैसे की आवेदन तिथि, योग्यता और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में विस्तृत से बात करेंगे। SSC CHSL Vacancy 2025 में online applay करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जरूर देखें।

कुछ जानकारी:

  • Notification release date: june 23,2025
  • Online application start date: June 23, 2025
  • Online application last date: July 18, 2025
  • Tier-01 exam date: September 8 to 18, 2025
  • Official website: SSC.gov.in
  • Vacancies: 3131

पोजीशंस:

  • 01- जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (JAS)
  • 02- लोवर डिविजन क्लर्क (LDC)
  • 03- पोस्टाल असिस्टेंस (PA)
  • 04- शॉर्टिंग असिस्टेंस (SA)
  • 05- डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO)

SSC CHSL Notification 2025 Overview

Organization NameStaff Selection Commission (SSC)
Exam NameCombined Higher Secondary Level (CHSL) 2025
Name Of PostLDC, JSA, PA, SA, DEO
No. Of Post3131
Apply ModeOnline
Last Date18 July 2025
Qualification10th and 12th Pass
Job LocationAll India
SalaryRs.19,900/- Rs.92,300/- Per Month
CategorySSC CHSL Recruitment 2025
Official Websitessc.gov.in

SSC CHSL Notification 2025 Last Date

जैसे कि हमने बताया staff selection commission (SSC) ने 10th + 2 लेवल एग्जामिनेशन 2025 मैं जारी क्या है। योग्य एवं इच्छुक व्यक्ति ऑनलाइन के माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख है 18 जुलाई, और फीस जमा करने की अंतिम तारीख 19 जुलाई को निर्धारित किया गया है।

SSC CHSL 2025 में एग्जाम कब होगा?

Ssc chsl exam date की बात करे तो इसीकी जो Tier-1 एग्जाम है ये 8 से 18 सितंबर 2025 में होगा और ssc chsl Tier-2 exam फरवरी या मार्च 2026 में हो सकता है। ये कहा जा रहा है।

SSC CHSL 2025 Post Details And Qualification

Staff selection commission (SSC) के माध्यम से सूचना दी गई है कि, 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। कुल 3131 vacancies उपलब्ध कराया गया है। जिसमें की जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (JSA), लोवर डिविजन क्लर्क (LDC), पोस्टल असिस्टेंस (PA), शॉर्टिंग असिस्टेंस (SA) ओर डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) आगे और कई जानकारी विस्तृत रूप से बताए गए हैं, ध्यान से देखिए।

Post NameEducation Qualification Total Posts
LDC, JSA, PA, SA, DEO10th and 12th Pass3131 Posts

SSC CHSL Ricruitment 2025 Application Fee

SSC CHSL Recruitment 2025 में आवेदन करने के लिए General/ OBC/EWS वर्ग के विद्यार्थियों को 100/- एप्लीकेशन फीस पे करना पड़ेगा। और अनुसूचित जनजाति जैसे कि SC/ ST/ PWD/PH All Female को कोई भी अमाउंट पे नहीं करना पड़ेगा zero rupees। इसमें उम्मीदवार को ऑनलाइन मोड में पेमेंट करना पड़ेगा।

General/ OBC/EWS = 100/-

SC/ ST/ PWD/PH All Female = NIL

Payment Mode = Online

SSC CHSL 2025 Age Limit

SSC CHSL 2025 में एज लिमिट 18 वर्ष से 27 वर्ष रखा गया है। और वह भी जो लोग 02-01-1999 से 01-01-2008 के बीच पैदा हुए हैं सिर्फ वह लोग ही इस पद में आवेदन कर सकते हैं। और इसमें आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर होगी।

Minimum Age = 18 Years

Maximum Age = 27 Years

Age Calculation = 01 January 2025

SSC CHSL 2025 Document Details

जिस वक्त आप आवेदन करोगे उस वक्त आपके पास यह महत्वपूर्ण दस्तावजे होना अनिवार्य है। इन्हीं डॉक्यूमेंट के आधार पर आवेदन करने वाले को जॉइनिंग दी जाएगी।

  • व्यक्तिगत विवरण (नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आदि)
  • भुगतान विवरण (डेबिट/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/चालान विवरण)
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर हिंदी और अंग्रेजी
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र (मार्कशीट और डिग्री)
  • जाति प्रमाण पत्र (आवश्यक हो तो)
  • ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र (आवश्यक हो तो)
  • विकलांगता प्रमाण पत्र (आवश्यक हो तो)

SSC CHSL Notification 2025 Salary Details

SSC CHSL पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को ₹₹19,900/- से लेकर ₹92,300/- रुपए प्रतिमाह salary दिया जाएगा।

Post NameAmount (₹)
LDC, JSA, DEO, Postal Assistant, Sorting Assistant₹19,900/- to ₹92,300/- Per Month

SSC CHSL 2025 Tier-1 Exam Pattern

SSC CHSL 2025 Tier-1 परीक्षा computer based online test (CBT) परीक्षा होगा। और इसमें 60 मिनट का समय दिया जाएगा, 100 questions और कुल 200 मार्क दिया जाएगा। माइनस मार्किंग की बात करें तो एक गलत आंसर के बदले 1/2 मार्क काटा जाएगा।

Subject NameGeneral AwarenessGeneral IntelligenceQuantitative AptitudeEnglish Language
No. of Questions25252525
Marks50505050
Exam Duration60 minutes (80 Minutes for PWD candidates)
Total Marks200

SSC CHSL 2025 Tier-1 Syllabus

SSC CHSL 2025 Tier-1 परीक्षा में सिलेबस की बात करें तो, इसमें चार विषय होगा English language, Quantitative Aptitude, General Intelligence ओर General Awareness।

SSC CHSL 2025 General Awareness Syllabus

  • 1- History
  • 2- India and its neighbouring countries
  • 3- Culture
  • 4- Geography
  • 5- Economic Scene
  • 6- General Policy
  • 7- Scientific Research
  • 8- Awards and Honors
  • 9- Current Affairs
  • 10- Sports GK
  • 11- Indian GK
  • 12- Indian Polity

SSC CHSL 2025 Quantitative Aptitude Syllabus

  • 1- Number Systems
  • 2- Fundamental arithmetical operations
  • 3- Mensuration
  • 4- Algebra
  • 5- Geometry
  • 6- Trigonometry
  • 7- Statistical Charts

SSC CHSL 2025 General Intelligence Syllabus

  • 1- Semantic Analogy
  • 2- Symbolic operations
  • 3- Symbolic/ Number Analogy
  • 4- Trends
  • 5- Figural Analogy
  • 6- Space Orientation
  • 7- Semantic Classification
  • 8- Venn Diagrams
  • 9- Number Series
  • 10- Embedded figures
  • 11- Figural Series
  • 12- Critical Thinking
  • 13- Problem Solving
  • 14- Symbolic/ Number Classification
  • 15- Drawing inferences
  • 16- Figural Classification
  • 17- Punched hole/ pattern folding & unfolding
  • 18- Semantic Series
  • 19- Figural Pattern-folding and completion
  • 20- Emotional Intelligence
  • 21- Word Building, Social Intelligence
  • 22- Coding and de-coding
  • 23- Other sub-topics if any Numerical operations.

SSC CHSL 2025 English Language Syllabus

  • 1- Spot the Error
  • 2- Fill in the Blanks
  • 3- Synonyms/ Homonyms
  • 4- Antonyms
  • 5- Spellings/ Detecting misspelt words
  • 6- Improvement of Sentences
  • 7- Conversion into Direct/Indirect narration
  • 8- Shuffling of Sentence parts
  • 9- Shuffling of Sentences in a passage
  • 10- Cloze Passage
  • 11- Comprehension Passage

SSC CHSL 2025 Tier-2 Exam Pattern

विषयप्रश्नअंकसमय
गणितीय क्षमताएं (Mathematical Abilities)3090
तर्कशक्ति और सामान्य बुद्धिमत्ता (Reasoning and General Intelligence)309060 minute
अंग्रेजी भाषा व बोध (English Language & Comprehension)4012060 minute
सामान्य ज्ञान (General Awareness)2060
कंप्यूटर ज्ञान (Computer Knowledge)154515 minute
कुल1354052 hours 15 minute

SSC CHSL 2025 Selection Process

आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को सबसे पहले Tier-1 परीक्षा देना पड़ेगा। यह परीक्षा कंप्यूटर में किया जाएगा। इसके बाद Tier-2 परीक्षा देना होता है। ओर इसमें वर्णनात्मक प्रश्नों के साथ-साथ गणितीय, तार्किक और अंग्रेजी विषयों की जांच किया जाता है। इन दोनों परीक्षा को सफलतापूर्वक पास करने वाले को स्किल टेस्ट या फिर टाइपिंग test देने के लिए बुलाया जाता है। और जो कोई भी इसमें सफल हो जाता है उसका document verification किया जाता है। आखिर में चयन किए गए उम्मीदवारों को medical test देना पड़ता है। और कोई विस्तृत जानकारी को प्राप्त करने के लिए आप एसएससी की official website पर चिक कर सकते है।

Written Exam (Tier-1+ Tier-2)

Skill Test

Documents Verification

Medical Test

How To Applay On SSC CHSL 2025 In Hindi

Steps for Applay Online

  • सबसे पहले ssc.gov.in पर जाकर लॉगिन करें और अपना यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त करें।
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एसएससी की official website पर जाना होगा।
  • उसके बाद login कीजिए or user id ओर password डालिए।
  • क्लिक करने के बाद होमपेज पर Combined Higher Secondary Level (10+2) Examination 2025” के सामने Apply Online विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने ऑनलाइन आवेदन फार्म खुलेगा जैसे कि आपको ध्यान से पूर्ण करना है।
  • उसके बाद SSC CHSL Vacancy 2025 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2025 भरें और सभी कॉलम को ध्यानपूर्वक जांचना आवश्यक है।
  • इसके अगले स्टेप में अपने आवश्यक दस्तावजे ध्यान से भरे।अंत में आवेदन करियों को Application Fee भरना पड़ेगा। और और सबमिट पर क्लिक करना पड़ेगा।
  • सबमिट करने के बाद आपको एक प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रखना है।
  • इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप भी SSC CHSL Vacancy 2025 में आवेदन कर सकते हैं।

ये भी देखे:
Railway RRB Technician Recruitment 2025: Technician Grade I, III Posts Apply Now

SSC CHSL 2025 सबाल और जबाब

1- SSC CHSL Recruitment 2025 Education Qualification

Ans- SSC CHSL exam के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10+2 (इंटरमीडिएट) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

2- SSC CHSL का Official Website क्या है?

Ans-SSC CHSL का Official Website है ssc.gov.in

Leave a Comment