UP LT Grade Teacher Recruitment 2025: Golden Opportunity! 7466 Vacancy, आबेदन अंतिम तिथि 28 अगस्त

UP LT Grade Teacher Recruitment 2025: हाली में Uttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC) ने प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक के लिए 7466 Vacancy जारी कर दी है। जिसमें की उभय पुरुष एवं महिला ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इच्छुक व्यक्ति 28 जुलाई 2025 से 28 अगस्त 2025 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

UP LT Grade Teacher Recruitment 2025 के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष रखा गया है, ओर आयु की गणना 1 जुलाई 2025 से होगी। सभी योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से UP LT Grade Teacher Vacancy के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

LT Grade Teacher Vacancy से जुड़ी सभी जानकारी जैसे कि पात्रता मानदंड, आवेदन शुल्क, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया ओर आवेदन शुल्क की पूरी जानकारी के लिए इस लेख में अंतिम तक जुड़े रहे। यदि आप उत्तर प्रदेश में शैक्षिक बनना चाहते हैं, तो ये आप के लिए एक सुनहरा मौका हो सकती है।

UP LT Grade Teacher Recruitment 2025 Overviews

OrganizationUttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC)
Post NameUP LT Grade Teacher Vacancy
Post Publication14 जुलाई 2025
Total Post7466
Application ModeOnline
Application Start Date 28 जुलाई 2025
Application Last Date 28 अगस्त 2025
Admit Card Notify Later
Exam DateNotify Later
Join Our Whatsapp ChannelNaukri Kare

LT Grade Teacher Vacancy 2025 Last Date

UP LT Grade Teacher Vacancy 2025 के लिए UPPSC ने 14 जुलाई 2025 को इसकी नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें की कुलमिलकर 7466 पद संख्या है। ओर इस UP Grade Teacher Vacancy की आवेदन प्रक्रिया 28 जुलाई 2025 से शुरू होकर 28 अगस्त 2025 को खतम होगा। सभी इच्छुक अभ्यर्थी जो कोईभी UP में Teacher बनना चाहते है, वो लोग UPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ये भी देखे:
IB ACIO Vacancy 2025 In Hindi: Golden Opportunity ! 3717 Vacancy, जाने आबेदन करने का आसान तरीका और जरूरी योग्यता

UP LT Grade 2025 Notification Post Details

जैसे कि हमने पहले भी बताया UPPSC के माध्यम से 14 July 2025 को UP LT Teacher Recruitment 2025 का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसमें की कुल 7466 पदों पर भर्ती निकाली गई है, ओर इसमें पुरुषों के लिए 4860 और महिलाओं के लिए 2525 पद जारी किया गया है। सभी इच्छुक व्यक्ति समय समय की रहते आवेदन करें और इस मौके का लाभ उठाएं।

Gender/ CategoryNo Of Posts
Male4860
Female2525
Backlog81
Total7466

Application Fees For LT Grade Teacher Vacancy 2025

UP LT Grade 2025 Notification के हिसाब से GEN/OBC/EWS वर्ग के सभी आवेदन करियों को ₹125/- रूपये का Application Fees भरना पड़ेगा, जबकि SC/ST वर्ग के सभी उम्मीदवार को सिर्फ ₹65/- रूपये Application Fees, और वर्ग के सभी अभ्यर्थियों को ₹25/- रूपये Application Fee भरना पड़ेगा। ओर इस भुगतान को क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ऑफलाइन ई-चालान के माध्यम से जमा किया जा सकता हैं।

ये भी देखे:
MP Primary Teacher Vacancy 2025 In Hindi: Great Opportunity ! 13089 पद पर भर्ती सुरु, 1 अगस्त 2025 तक करे आबेदन

UP LT Teacher Recruitment 2025 Qualification Details

UP LT Grade Teacher Eligibility की बात करे तो इसमें सभी उम्मीदवार को संबंधित विषय में स्नातक होना चाहिए, ओर साथ ही B.Ed. या समकक्ष शिक्षण प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। ओर ओर इसके अलावा अभ्यर्थी UPTET पास होना जरूरी है।

Age Limit Criteria For UP LT Teacher 2025

UP LT Teacher Recruitment के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है। ओर इसकी age counting 1 जुलाई 2025 से होगी। सभी अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आयु सीमा और छूट संबंधी पूरी जानकारी के लिए UP LT Grade 2025 Notification अवश्य पढ़ें।

How To Apply For UP LT Teacher Recruitment 2025

UP LT Grade Teacher Vacancy 2025 Online Applay के लिए नीचे 👇 👇 दी गई सभी स्टेप्स को फॉलो कीजिए।

  • सबसे पहले आपको UP LT Grade Teacher 2025 में आवेदन करने के लिए नीचे दी गई Apply Online लिंक पर क्लिक करें या फिर ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए।
  • uppsc.up.nic.in पर जाएं और OTR (One Time Registration) के माध्यम से UP LT ग्रेड टीचर भर्ती 2025 के लिए आवेदन करें।
  • UP LT ग्रेड टीचर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी दस्तावजे को सही से भरें।
  • ओर फिर सभी आवश्यक दस्तावेज़ को स्कैन करके अपलोड करें।
  • आखिर में कैटिगरी के हिसाब से आवेदन शुल्क जमा करें।
  • ओर अंत में आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाल लें।

Selection Process (चयन प्रक्रिया)

UP LT Grade Teacher Recruitment 2025 का चयन प्रक्रिया निम्नलिखित चरणों में पूरी की जाएगी –लिखित परीक्षादस्तावेज़ सत्यापनमेरिट सूची

  • Written Examination (Prelims and Mains)
  • Document Verification
  • Merit List

UP Teacher Vacancy 2025- FAQs

1- UP LT Teacher Recruitment 2025 Online Apply Date

Ans- UP Grade Teacher Vacancy की आवेदन प्रक्रिया 28 जुलाई 2025 से शुरू होकर 28 अगस्त 2025 को खतम होगा।

Leave a Comment